होम / UP: Board Exam में नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा NSA, होगी कड़ी कारवाई

UP: Board Exam में नकल करते पकड़े जाने पर लगेगा NSA, होगी कड़ी कारवाई

• LAST UPDATED : February 4, 2023

UP Board: (NSA will be imposed if caught cheating in board exam, strict action will be taken) यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभाग के साथ ही प्रशासनिक स्तर से तैयारी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को परीक्षाओं के नकलविहीन एवं सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सदर तहसील के सभाकक्ष में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली थी। जहाँ उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि परीक्षा में नकल के मामलों को माफ नहीं किया जाएगा।

नकल के मामलों को माफ नहीं

सहारनपुर: 16 फरवरी 2023 से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विभाग के साथ ही प्रशासनिक स्तर से तैयारी तेज कर दी गई है। शुक्रवार को परीक्षाओं के नकलविहीन एवं सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने सदर तहसील के सभाकक्ष में केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक ली थी। जहाँ उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि परीक्षा में नकल के मामलों को माफ नहीं किया जाएगा। किसी भी स्तर पर नकल का प्रयास हुआ तो उन पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई होगी।

प्रश्न पत्रों की गोपनीयता पर जोर

साथ ही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने प्रश्न पत्रों की गोपनीयता पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य व्यवस्थापक पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही प्रश्न पत्रों की सील खोलें और पूरी सजगता के साथ परीक्षा कराएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश मिश्र ने भी परीक्षा को नकलविहीन कराने पर बल दिया। इसके अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया।

टॉयलेट की व्यवस्था भी बेहतर

आगे बढ़ते हुए उन्होंने अलमारी की चाबियों के लिए भी जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों की व्यवस्था की भी जानकारी दी। फिर परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित तरीके से केंद्र पर भेजने की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। परीक्षा केंद्रों पर पेयजल के साथ ही टॉयलेट की व्यवस्था भी बेहतर करने को कहा। और बिजली के इनवर्टर और जनरेटर की सुविधा के निर्देश दिए।

Also Read: Malaika-Urfi: मलाइका अरोड़ा ने किया उर्फी जावेद को कॉपी? अजीबों-गरीब ड्रेस देख लोग बोलें कॉपी कैट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox