(The speed of strong winds will stop in UP, change will be seen in the weather): यूपी (UP) के कई जिलों में बीते दो दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाओं की रफ्तार आज से यानी मंगलवार से धीमी पड़ने कि संभावना है। वहीं उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में दिन के समय में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। इस वजह से यूपी समेत कई राज्य में गर्मी का असर देखा जा सकता है, क्योंकि प्रदेश में दिन में तेज धूप निकल रही है जिस वजह से यह के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिसके बाद सुबह- शाम पड़ रही हल्की ठंड से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के अनुसार आज से बहुत जगहों पर मौसम में बदलाव हो सकता है, जिस से तापमान में बढ़ोतरी हो जाएगी। वहीं मौसम विभाग ने गोरखपुर में भी दिन के तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। राम नगरी अयोध्या में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है। यहां का तापमान 14 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं आगरा में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है। यहां न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मेरठ में भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही यहां का तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। वहीं नोएडा में पूरे दिन मौसम साफ रहने का अनुमान है। नोएडा और गाजियाबाद में भी पूरे दिन तेज हवाएं चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Varanasi: महाशिवरात्रि से पहले अमिताभ बच्चन ने की बाबा विश्वनाथ की तस्वीर शेयर, लिखा- ऊं नमः शिवाय