India News (इंडिया न्यूज़), UPSC Result: UPSC द्वारा 23 मई को परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए। इस बार परीक्षा में कुल 933 उम्मीदवार सफल हुए हैं। जिसमें 613 उम्मीदवार पुरुष हैं व 320 महिलाएं। पहलें स्थान पर इशिता किशोर तथा दूसरे स्थान पर गरिमा लोहिया रहीं। वहीं उमा हराथी तीसरे तथा स्मृति मिश्रा चौथे स्थान पर रही। बाकी के 25 उम्मीदवारों में से 14 महिलाएं तथा 11 पुरूष हैं।
उत्तराखंड की रहने वाली गरिमा नरूला 39 नंबर पर रही हैं। वहीं 102 नंबर पर रहने वाली कल्पना पांडे बागेश्वर की रहने वाली हैं। काशीपुर के देवव्रत जोशी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में देश भर में 125 वीं रैंक, सभी के परिवार में खुशियों का माहौल है।
बागेश्वर की रहने वाली कल्पना पांडे ने UPSC परीक्षाओं में 102वां स्थान प्राप्त किया है। कल्पना की इस उपलब्धि से इलाके में खुशी का महौल हैं। कल्पना के पिता एक पिता दुकान चलाते हैं। कल्पना की शुरूआती पढ़ाई बागेश्वर के निजी विद्यालय से हुई थी। इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने दिल्ली से की। कल्पना की उपलब्धि पर घर वालों ने मोहल्ले में मिठाई बटवायां।
वहीं रुद्रपुर की रहने वाली गरिमा नरुला ने पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक हासिल कीया हैं। रुद्रपुर के ईश्वर कॉलोनी निवासी गरिमा का यह पहला प्रयास था. और उन्होंने पहले ही प्रयास में 39वीं रैंक हासिल की हैं। आपको बता दें कि गरिमा ने वर्ष 2017 में सीबीएसई की बोर्ड की परिक्षा में जनपद उधम सिंह नगर टॉप की थी।
UPSC परिक्षा में उत्तराखंड के लड़के भी पीछे नहीं हैं। इस परीक्षा में देहरादून निवासी मुकुल जमलोकी ने चौथी बार सफलता हासिल की हैं। मुकुल की पूरे देश में 161वीं रैंक हासिल किया। वर्तमान में मुकुल सीएजी कार्यालय कोलकाता में डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के पद पर हैं।
ये भी पढ़ें:- Champawat: लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में 2 साल से बंद पड़े आईसीयू का संचालन हुआ शुरू, पढ़ें खबर