उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) शासन के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे। मुख्य सचिव अमेठी के कस्बे के अंतू रोड स्थित RRPG कॉलेज में पहुंचे जहां उनका स्वागत किया गया।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र को RRPG कॉलेज में अमेठी पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया। मुख्य सचिव ने कॉलेज में सभी छात्रों को सम्बोधित किया। साथ ही उन्होंने जीवन में परिश्रम कर आगे बढ़ने का मूल मंत्र दिया।
बता दे मुख्य सचिव ने जवानों से अपने जिंदगी के सभी अच्छे और बुरे समय के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जीवन में उतर चढ़ाव होता रहता है। इससे दूर भागने के बजाय उससे लड़ना सीखना चाहिए। थोड़ी देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से रूबरू होंगे।
मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जल बिरादरी अमेठी के द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय जल विमर्श आयोजन के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय सिंह, मंडलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान के कुलपति, पूर्व गृह सचिव बिहार, पूर्व कुलपति आगरा विश्वविद्यालय, एवं पद्मश्री सम्मान से विभूषित उमाशंकर पांडेय सहित तमाम हस्तियां भी शामिल हो रही हैं ।