(Budget session begins in Gairsain from today): गैरसैंण में आज से विधानसभा (Uttarakhand Budget) के बजट सत्र का आगाज होने जा रहा है। सत्र को लेकर सत्ता और विपक्ष के कई विधायक भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पहुंच गए हैं।
साथ ही कांग्रेस अंकिता हत्याकांड, भर्ती घोटाला, सीबीआई की मांग, खनन माफियाओं का राज तमाम मुद्दों को लेकर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे है।
आज सोमवार से विधानसभा के बजट सत्र का आगाज होने जा रहा है। बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल ले. ज. गुरमीत सिंह (सेनि.) के अभिभाषण के साथ हो रही है। साथ ही राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को विधानसभा पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। सत्र की शुरूआत 11 बजे से हो गई है। लेकिन इससे पहले ही सदन के बाहर कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
बता दें, कांग्रेस के विधायक विधानसभा भवन के मुख्य गेट के सामने परीक्षाओं में धांधली, महंगाई और अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। वहीं सत्र के लिए सत्ता और विपक्ष के कई विधायक भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पहुंच गए हैं। जहां पर सत्र की शुरुआत हो गई है।
ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सदन के सीएम पुष्कर सिंह धामी, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी आज अपनी-अपनी परीक्षाओं से गुजरेंगे। बता दें, इस बार तकरीबन आठ महीने बाद सत्र हो रहा है।
जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने अपनी सरकार को विपक्ष के हमले से बचाने की बहुत बड़ी चुनौती है। उन्हें रोजगार, भर्ती घोटाला और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर न सिर्फ विपक्ष के प्रश्नों के उत्तर देने हैं बल्कि विपक्षी हमलों का नाकाम करने का दबाव भी उन पर रहेगा।
ALSO READ- राज्य में एक बार फिर मंडरा रहा पानी का संकट, सूखने लगे जल स्रोत… धामी सरकार भी टेंशन में
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…