होम / Uttarakhand News: चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का हुआ एलान, जानें- पूरी डिटेल्स

Uttarakhand News: चारों धाम के कपाट खुलने की तारीखों का हुआ एलान, जानें- पूरी डिटेल्स

• LAST UPDATED : January 27, 2023

Uttarakhand News: (The dates for the opening of the doors of Char Dham were announced, know the complete details): उत्तराखंड के सीएम धामी ने चारों धामों के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।

श्री बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से चारों धामों के खुलने का समय तय कर दिया गया है। मंदिर कमेटी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस साल गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे वही 26 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। जिसके बाद प्रशासन की ओर से चार धाम यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।

also read- https://indianewsup.com/aligarh-news-slogans-of-allah-hu-akbar-raised-in-amu-during-republic-day-program/

इससे पहले बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्र नगर में आयोजित समारोह में बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा कर दी गयी थी। मंदिर कमेटी के ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को सुबह 7.10 बजे बद्रीनाथ धाम के कपाट को खोल दिया जाएगा। पंचाग के गणना के हिसाब से चार धाम के कपाट खोलने की तिथि तय की जाती है। पुरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ तय तिथि और शुभ मुहुर्त के साथ कपाट खोले जाएंगे।

सीएम धामी ने कहा कि

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि चार धाम यात्रा शुरू होने में अब केवल 100 दिन बचे हैं। ऐसे में हमने तैयारियां तेज कर दी है। आगे कहा कि साल 2022 में ये यात्रा दो साल बाद फिर से शुरू हुई थी, ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आये थे। पिछले साल की चार धाम यात्रा बहुत ऐतिहासिक रही थी। इस बार भी इस यात्रा को लेकर हम पहले से तैयारियां शुरू कर रहे हैं। यात्रियों की यात्रा को सरल-सुगम बनाने के लिए हम काम कर रहे है। उम्मीद जताते हुए सीएम धामी ने कि इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे और ये यात्रा भी ऐतिहासिक रहेगी।

घोड़ा-खच्चर के मालिकों ने 100 करोड़ का किया था कारोबार 

दरअसल साल 2022 में चार धाम की यात्रा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। चार धाम के दर्शनों के लिए करीब 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे थे, वहीं इस दौरान घोड़ा-खच्चर मालिकों ने ही 100 करोड़ तक की कमाई की थी। इसके साथ ही हेली कंपनियां, टैक्सी कारोबारी और पार्किंग मालिकों समेत तमाम व्यापारियों ने भी अच्छा-खासा मुनाफा कमाया था।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox