होम / Uttarakhand News: 20 मीटर ध्वस्त हुआ बदरीनाथ हाईवे, मार्ग अवरुद्ध होने से 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे

Uttarakhand News: 20 मीटर ध्वस्त हुआ बदरीनाथ हाईवे, मार्ग अवरुद्ध होने से 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे

• LAST UPDATED : July 24, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीती रात भारी बारिश के कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों से बाधित हो गया है। गोचर के कमेड़ा में हाईवे करीब 20 मीटर तक रास्ता ध्वस्त हो गया है। जिसके कारण भारी मात्रा में हाईवे पर मलबा आ गिरा। इसके अलावा छिनका में भी पहाड़ी से मलबा और पत्थर आने से हाईवे बूरी तरह बाधित है।

मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे

हाईवे बंद होने के कारण जगह-जगह 1000 से अधिक तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। साथ ही साथ स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ यमुनोत्री हाईवे पर ओजरी डाबरकोट पर लगातार बोल्डर और मलबा आने के कारण पिछले तीन दिनों से मर्ग बंद है। यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के कई गावों से संपर्क कट गया है। हाईवे बंद होने के कारण तकरीबन 300 यात्री स्यानाचट्टी से लेकर जानकीचट्टी के बीच में फंसे हुए हैं। प्रशासन का कहना सभी को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है।

मलबा आनें से सड़के जगह-जगह बंद

बीती रात हुई भारी बारिश के कारण चमोली जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कमेड़ के पास करीब 200 मीटर से अधिक भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहां पर साल 2011 में बनाई गई लाहे की पुलिया भी बह गई है। वहीं, बैनोलीबैंड, कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे सिमलसैंण, हरमनी, मल्यापौड़ में मलबा आनें से सड़के जगह-जगह से बंद हो गई है।

ये भी पढ़ें:- UP Politics: विपक्षी दलों के सम्मेलन के पहले ओपी राजभर ने चला दांव, बताया नया फार्मूला

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox