UTTARAKHAND NEWS: (If you copy in the exam, your entire property will be attached.): उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा मार्च 2023 महीने से शुरू होकर अप्रैल 2023 तक होने वाली है। इसी क्रम में कक्षा 10 की परीक्षा 17 मार्च 2023 से शुरू होकर 06 अप्रैल 2023 तक चलेगी। वहीं बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षा 16 मार्च 2023 से शुरू होकर 6 अप्रैल 2023 तक चलेगी। यूबीएसई ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित कराने के आदेश दिए है।
सीएम धामी उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में नक़ल को रोकने के लिए कुछ प्रावधान कर रहे है। इस प्रावधान पर बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी परीक्षा में नकल करते पाया गया तो उसकी पूरी संपत्ति कुर्क कर दी जाएगी। साथ ही सीएम ने कहा कि नकल करते पकड़े जाने वाले परीक्षार्थी को अगले 10 साल तक किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं किया जायेगा।
Those who are found involved in copying in exams, their entire property will be confiscated. Along with this, we're also making a provision that those who are caught cheating while giving exams will not be able to appear in any exam for the next 10 years: Uttarakhand CM PS Dhami pic.twitter.com/kX8vsULMzX
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
साल 2022 में उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से 19 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की गई थी। परीक्षाओं का आयोजन 1334 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। साल 2022 में उत्तराखंड की हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में 129778 और इंटरमीडिएट में 113164 छात्रों ने परीक्षा दी थी।
ALSO READ – https://indianewsup.com/up-news-every-year-25-january-is-celebrated-as-national-voters-day-in-india/