Uttarakhand News: (I am saying again and again that 70% of the normal life in Joshimath is normal.): सीएम धामी ने कहा कि हम चार धाम यात्रा की तैयारियों में लगे हुए हैं। समस्या कहीं नहीं है जितना बताया जा रहा है।
जोशीमठ को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिर्फ भ्रम फैलाए जा रहे हैं। जो उत्तराखंड के नजरिए से अच्छी बात नहीं है। आगे कहा कि जोशीमठ में 70 % दुकानें खुली है साथ ही आवश्यक कामकाज सामान्य रूप से चल रहे हैं। प्रभावितों लोगों की मदद में लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ कि टीम तैनात हैं। चार धाम कि बात करते हुए सीएम ने कहा कि 4 महीने बाद चारधाम यात्रा प्रारम्भ होनी है। ऐसे समय में पुरे देश में यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि पूरा जोशीमठ क्षेत्र ही असुरक्षित है।
I am repeatedly saying that 70% of the common life in Joshimath is normal. We are engaged in preparations for the Char Dham Yatra. Nowhere is the problem as much as it is being projected: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami, Dehradun pic.twitter.com/9L7EI3fch5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 25, 2023
एम्मार इंडिया के सीईओ कल्याण चक्रवर्ती ने उत्तराखंड के सीएम धामी से मुलाकात की, उन्होंने सीएम से कहा कि जोशीमठ के प्रभावित लोगों की मदद के लिए उनके द्वारा 100 से 150 प्री फैब्रिकेटेड हट्स बनाए जाएंगे। सीएम धामी ने जोशीमठ के प्रभावित लोगों की मदद के लिए सभी से सहयोगी बनने की अपील की है।
also read- https://indianewsup.com/uttarakhand-news-cm-pushkar-singh-dhami-gave-a-big-statement/
मंगलवार को उत्तराखंड के जोशीमठ बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने जोशीमठ पालिका सभागार में स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया। इस बैठक में जोशीमठ के प्रभावितों के राहत कार्यों की समीक्षा की गई। सरकार के तरफ से राहत शिविरों में प्रभावितों के लिए भोजन, पेयजल, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएं मुहैया कराया जा रहा है। अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि 4 महीने बाद चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। जिसका मुख्य केन्द्र जोशीमठ है। इसको ध्यान में रखते हुए जोशीमठ में सकारात्मक माहौल बनाया जाए, ताकि स्थानीय लोगों की आजीविका चलती रहे।