(Chief Minister Dhami will review the preparations for Chardham Yatra) बदरीनाथ और केदारनाथ धाम की कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पहली बैठक करेंगे। जिसमें यात्रा को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले हो सकते है।
इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी। दुनिया भर से आने वाले तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार तैयारियों में जुटी हुई है। इसके अलावा सरकार को उम्मीद है कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस बार एक नया रिकॉर्ड जरूर बनाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर 21 फरवरी को समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में पर्यटन समेत अन्य और विभागों के अधिकारियों की ओर से तैयारियों का प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की कपाट खुलने की तिथि तय होने के बाद मुख्यमंत्री धामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पहली बैठक लेने वाले हैं। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले होने की संभावना है।
बता दें कि केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय हो चुकी है। और बदरीनाथ के 27 अप्रैल और केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को खुलेंगे। और 22 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। और हाँ, मंदिर समितियों की ओर से कपाट खुलने का समय और तिथि घोषित की जाएगी।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…