होम / Uttarakhand : राजस्व इकट्ठा करने में फिसड्डी साबित हुए कुछ विभाग, जानिए किन विभागों का बुरा हाल

Uttarakhand : राजस्व इकट्ठा करने में फिसड्डी साबित हुए कुछ विभाग, जानिए किन विभागों का बुरा हाल

• LAST UPDATED : March 1, 2023

(Some departments proved to be lax in collecting revenue, know which departments are in bad condition): उत्तराखंड (Uttarakhand) के बड़े महकमे राजस्व प्राप्ति को लेकर पहाड़ी राज्य राजस्व (Revenue) इकट्ठा करने में अभी तक फेल साबित हुए हैं। ऊर्जा (Energy), फॉरेस्ट (Forest Department), खनन विभाग (Mining Department) समेत कई बड़े विभाग अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाए हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि सभी विभागों को राजस्व प्राप्ति के लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए हैं। लेकिन कुछ ऐसे विभाग भी हैं जो अभी तक अपेक्षाकृत राजस्व को प्राप्त नहीं कर पाए हैं।

राज्सव इकट्ठा करने को लेकर क्या है पूरा आंकड़ा

उत्तराखंड में राज्सव इकट्ठा करने को लेकर अगर आंकड़ों की बात करें तो एसजीएसटी, नॉन जीएसटी, स्टांप रजिस्ट्रेशन, आबकारी और परिवहन विभाग ने काफी हद तक काम किया है।

ये सभी विभाग अपने लक्ष्य के लिए बहुत मेहनत कर रहे है। लेकिन उत्तराखंड में खनन विभाग इस मामले में बहुत पीछे है। इस विभाग को 825 करोड़ का राजस्व इकट्ठा करने का लक्ष्य दिया गया था, लेकिन विभाग अब तक 50 फीसद से भी कम दे पाई है।

कोर्ट केस की वजह से भी राजस्व पर पड़ता है फर्क

इस मामले पर वित्त सचिव दिलीप जावलकर ने कहना है कि विभाग को कई बार संबंधित पॉलिसी को लेकर दिक्कतें होती है। साथ ही कई बार कोर्ट केस की वजह से भी राजस्व का फर्क पड़ता है।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox