होम / Uttarkashi : गो कृपा कथा एवं श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन, कई पीठों के शंकराचार्य होंगे मौजूद

Uttarkashi : गो कृपा कथा एवं श्री राम कथा का होगा भव्य आयोजन, कई पीठों के शंकराचार्य होंगे मौजूद

• LAST UPDATED : March 17, 2023

(There will be a grand event of Go Kripa Katha and Shri Ram Katha): धर्मिक नगरी उत्तरकाशी (Uttarkashi) में गो कृपा कथा एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया गया।

उत्तरकाशी जिसे कि पुराणों में सौम्य काशी के रूप में जाना जाता है। इसीलिए यहां पर हर रोज धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। लेकिन पहली बार यहां पर गो कथा एवं श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कई पीठों के शंकराचार्य भी भाग ले रहे हैं।

महंत स्वामी गोपालानंद ने कहा कि

इस कथा के आयोजक में स्वामी राम योग साधना पीठ के महंत स्वामी गोपालानंद ने बताया कि गो माता के संरक्षण के लिए यहां पर विशाल धेनू महल का निर्माण किया गया है। जिसके गो माता के लिए स्पेशल व्यवस्था की गयी।

साथ ही यहां पर देश विदेश से आये सन्तों समागम भी होना है। जिसके लिए तैयारियां जोरों से चल रही है। जनपद उत्तरकाशी के इतिहास में पहली बार ऐसा समागम देखने को मिलेगा जिसमें दो शंकराचार्य एक साथ होंगे।

ALSO READ- जिलाधिकारी ने ऑल इंडिया टेनिस क्रिकेट बॉल चैंपियनशिप का किया शुभारम्भ

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox