होम / Vrindavan: गोंदा रंगनाथ जी के मेले का हुआ आयोजन, चन्दन के रथ में निकाली शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर कमाया पुन्य

Vrindavan: गोंदा रंगनाथ जी के मेले का हुआ आयोजन, चन्दन के रथ में निकाली शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर कमाया पुन्य

• LAST UPDATED : March 16, 2023

(Gonda Ranganath ji’s fair was organized): उत्तर भारत (North India) का सबसे अधिक लोकप्रिय गोंदा रंगनाथ जी (Gonda Ranganath ji) का मेला वृन्दावन (Vrindavan) के रंगनाथ मंदिर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर भगवान रंगनाथ को चन्दन के रथ में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली। जिसमे लाखो श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर पुन्य कमाया।

  • क्या है इसकी मान्यता
  • कुञ्ज गलियों में निकली शोभा यात्रा
  • श्रद्धालुो ने रथ को हाथो से खीचा

क्या है इसकी मान्यता

गोंदा रंगनाथ जी का लोकप्रिय मेला वृन्दावन के रंगनाथ जी के मंदिर में आयोजित किया गया। इस मेले में मुख्य आकर्षण का केंद्र चन्दन की लकडियों से बना सैकड़ों वर्ष पुराना रथ है। इस रथ की ऊंचाई 56 फीट है। जोकि वर्ष में सिर्फ एक ही बार निकाला जाता है।

कुञ्ज गलियों में निकली शोभा यात्रा

इस रथ पर विराजमान होकर भगवान रंगनाथ लाखो श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन देते हुए वृन्दावन की कुञ्ज गलियों में शोभा यात्रा निकली है। इस रथ के दर्शन करने आये श्रद्धालुओं ने रथ खीच कर अपने आराध्य को वृन्दावन भ्रमण करवाया और स्वयं को धन्य कर लिया। हर वर्ष ही रंगनाथ जी की शोभायात्रा इसी दिव्य रथ पर निकलती है।

श्रद्धालुो ने रथ को हाथो से खीचा

साथ ही श्रद्धालु इस रंगनाथ जी के रथ को अपने हाथो से खीचकर अपने को धन्य समझते है। मान्यता के अनुसार रथ को खीचने पर बैंकुण्ठ की प्राप्ति होती है। वहीं इस मेले के लिए देश भर से बढ़ी संख्या में भक्त वृंदावन आते है और प्रसिद्ध रथ के मेले का आनंद लेते है।

इस बार मेले में सबसे आगे हाथी की सवारी के साथ बैंड बाजों की धुनों पर लोग जमकर नाचते गाते हुए चल रहे थे। वहीं इस मेले को मंदिर द्वारा कई दिन पहले से तैयार की जाती है।

ALSO READ- गोंदा रंगनाथ जी के मेले का हुआ आयोजन, चन्दन के रथ में निकाली शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं ने रथ खींच कर कमाया पुन्य

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox