India News (इंडिया न्यूज) Varanasi Weather : वाराणसी का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में प्रेशर सिस्टम बन रहा है।
वाराणसी में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार की सुबह से ही यहां तेज धूप देखी जा रही है। इस कारण गर्मी मे भी बढोतरी हो गई है। हवा भी नहीं चल रही जिसकी वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। जिस तरह का मौसम बना हुआ है, उसके अनुसार दिन में और तेज धूप होने की संभावना जताई जा रही है।
वहीं अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। जबकि न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में प्रेशर सिस्टम बन रहा है। जिसकी वजह से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है। वहीं दो दिन बाद से यहां बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।