होम / Weight Gain: क्या आप भी कम वजन से परेशान हैं? तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से दिखेगा असर..

Weight Gain: क्या आप भी कम वजन से परेशान हैं? तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें, तेजी से दिखेगा असर..

• LAST UPDATED : June 7, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Weight Gain: जिस तरह मोटापा और बढ़ा हुआ वजन एक बेहद ही बड़ी समस्या है, ठीक उसी तरह कम वजन के कारण भी कई बार समस्या का सामना करना पड़ता है। कम वजन होने की वजह से आसपास के लोग मजाक उड़ाते हैं। इसके अलावा कम वजन के चलते व्यक्ती कुपोषण के मरीज भी लगते हैं। लेकिन घबराए नहीं आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिसके जरिए आप चंद महीनों में ही आप वेट गेन कर लेंगे, यानी आपका वजन बढ़ जाएगा।

वजन बढ़ाने के लिए अपनाएं ये घरेलू तरीके

  • किशमिश

रोजाना दिन भर में एक मुट्ठी किशमिश खाएं। ऐसा करने से आपके बजन में तेजी से इजाफा होगा। इसके साथ ही किशमिश और अंजीर को बराबर भागों में बांट कर रात भर भी भीगोनें के बाद खाएंगे तो उससे भी वजन तेजी से बढ़ता है।

  • अंडा

अंडे में फैट और कैलरी बेहद अच्छी मात्रा में पाई जाती है। इसके अलावा अगर आप अंडे का सेवन करेंगे तो वजन भी बढ़ेगा, लेकिन यह ध्यान रखें कि कच्चा अंडा कभी भूल कर भी ना खाएं। इसे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं काफी मात्रा में देखने को मिलती है।

  • केला

बचपन से ही सुनते आ रहे है, अगर वजन बढ़ाना है तो केला खाओ। वजन बढ़ाने के लिए केला एक काफी अच्छा तरीका है। रोजाना केले का सेवन करेंगे तो वजन तेजी से बढ़ता है। केले में भरपूर मात्रा में कैलरी होती है जो शरीर को ना सिर्फ एनर्जी देती है बल्कि वजन बढ़ाने में मदद करती है। केला आप दूध के साथ भी खा सकते हैं। इसके अलावा केले का शेक बनाकर पीना भी फायदेमंद होता है।

  • बादाम

बदाम भी काफी हद तक वजन बढ़ाने में कारगर माना जाता है। इसके लिए आपको करना यह करना है कि रोजाना तीन से चार बदाम रात भर पानी में भिगोकर रखें और अगले दिन पीसकर दूध में घोलकर पीले। 1 महीने तक ऐसा करने से आपको असर अपने आप दिखने लगेगा।

  • आलू

वजन बढ़ानें के लिए आलू को अपने नियमित डाइट में शामिल करें। आलू में कार्बोहाइड्रेट और शुगर होता है। जो वजन बढ़ाने में मदद करता है। इसके लिए आप आलू को किसी भी तरीके से खा सकते हैं। लेकिन याद रहे कोशिश करें कि वह ज्यादा तला-भुना ना हो। अगर आप चाहें तो आप भुने हुए आलू को दही के साथ खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Dress Code In Temple: हाफ पैंट, स्लीवलेस पहनकर पूजा करना भारतीय संस्कृति के लिए उचित नहीं…गाजियाबाद के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में ड्रेस कोड हुआ लागू

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox