India News (इंडिया न्यूज़), Weight Loss Tips: भारतीय खाने में दूध को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। शाकाहारी भोजन करने वाले लोगों के लिए दूध बेहद अहम होता है। दूध में सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। लेकिन कुछ लोग जो वजन कम करना चाहते है या डाइटिंग पर होते हैं वो अपनी डाइट से सबसे पहले दूध को हटा देते हैं। ऐसे में लोगों के शरीर में पोषण की कमी आ जाती है। लेकिन हम आपको चाहते हैं कि आप दूध का सेवन करके भी अपना मोटापा घटा सकते हैं।
कई रीसर्च में से यह पता चला है कि डेयरी प्रोडक्ट वजन कम करने में मदद करते हैं। लेकिन आपको इसके लिए लो फैट दूध और उससे बनी चीजों का प्रयोग करना होगा। डेयरी उत्पादों में कॉन्जुगेटेड लिनोलेइक ऐसिड मौजूद होता है जो एंटी- ओबेसिटी तत्व है और यह मोटापे को कम करता है।
दूध प्रोटीन से भरपूर होता है। 1 कप दूध में लगभग 8.14 ग्राम प्रोटीन होता है। इस डाइट का सेवन कर लेने से काफी समय तक के लिए भूख लगने का एहसास नही होता और हारमोन्स भी कंट्रोल में रहते हैं। साथ ही यह शरीर के जमे हुए फैट को भी रोकता है।
दूध लो कैलोरी वाला होता है। इस वजह से वजन कम करने के लिए इसका प्रयोग करते हैं। आप फैट फ्री दूध और उससे बनी चीजों को अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। इससे आपका पेट भी भर जाएगा और चर्बी भी कम होने लगेगी।
दूध आपके मेटाबोलिस्म को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। इससे आपका वजन नियंत्रण में बना रहता है। कई रीसर्च से यह पता चला है कि मिल्क प्रोटीन मेटाबोलिस्म को अच्छा बनाता है जिससे वजन कम होता है।
दूध को पोषक तत्वों से भरपूर माना जाता है। विटामिन ए, के, डी, ई और कई खनिज इसमें मौजूद होते हैं। दूध प्रोटीन, लैक्टोज और विटामिन बी- 2, कैल्सीयम का बेहद अच्छा सोर्स माना जाता है। इन सभी तत्वों से वजन को घटाने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें:- चुनाव वाले दूसरे राज्यों में दिखेगा यूपी बीजेपी का दम: यूपी से भेजे जा रहे हैं अल्पकालिक विस्तारक संभालेंगे मोर्चा