होम / Yogi Govt: यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, जानें डिटेल

Yogi Govt: यूपी में NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, जानें डिटेल

• LAST UPDATED : July 20, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Govt: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। एनसीआर (नेशनल कैपिटल रीजन) की तर्ज पर एससीआर (स्टेट कैपिटल रीजन) बनाने की तैयारी हो रही है। इस योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एससीआर के चेयरमैन होंगे और सरकार 28,000 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण भी करेगी। जानकारी के मुताबिक एससीआर में हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर और बाराबंकी को एससीआर में शामिल किया गया है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के इन जिलों में संगठित विकास पर मजबूत करना है। बता दें कि इस योजना के तहत सरकार 28,000 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण करेगी।

योगी सरकार का बड़ा कदम

आपको बता दें कि योगी सरकार का यह कदम एनसीआर और एससीआर पर ध्यान केंद्रित कर राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल लखनऊ बल्कि आसपास के जिलों को भी विकास की तरफ एक पहल होगी। यह योजना राज्य की आर्थिक और सामाजिक विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस योजना के विकास पर आगे कदम बढ़ाए जाएंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox