India News UP (इंडिया न्यूज़), Yogi Govt: यूपी में मुहर्रम को लेकर आए दिन बड़ी खबरें आ रही है। संभल में 54 फीट ऊंचाई ताजिये के बदले 10 फीट ऊंचाई ताजिये निकालने पर ताजियेदारों ने अफसरों के सामने सहमति दिखाई है। जानकारी के मुताबिक ताजियेदारों की बैठक के दौरान मोहर्रम के जुलूस को लेकर इस बड़े फैसले का ऐलान किया गया जिसमें एडिशनल एसपी ने ताजयेदारों को और लोगों को असामाजिक तत्वों से सतर्क रहने की सलाह दी है। आपको बता दें कि यह बैठक कोतवाली में हुई जहाँ पुलिस प्रशासन ने ताजियेदारों को ताजिये की ऊंचाई पर नया आदेश दिया। साथ ही जुलूस में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए इस बात की चेतावनी भी दी गई है।
Read more: Tauqeer Raza: मौलाना तौकीर रजा का बड़ा ऐलान, बरेली प्रशासन से सामूहिक धर्मांतरण की मांगी इजाजत
जानकारी के मुताबिक संभल के साथ-साथ अन्य जिलों में भी यह निर्देश लागू करने की पहल की गई है। संभल में 17 जुलाई को प्रशासन की तरफ से दिए गए निर्देशानुसार 54 की जगह 10 फीट ऊंचाई के ताजिये निकाले जाएंगे। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना मुहर्रम को लेकर बैठक की जा रही है। इस बार प्रशासन ने मुहर्रम पर किसी भी तरह की कोई गलती या दंगे-फसाद से बचाव के लिए कमर कस ली है, साथ ही कड़ी चेतावनी दी है कि अगर किसी ने भी जानबूझ कर माहौल को बिगाड़ा तो उसपर कानून तरस नहीं खाएगी।
Read more: Raja Bhaiya: मुहर्रम पर पुलिस का एक्शन, राजा भैया के पिता हुए नजरबंद