Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशKannauj: अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, बोले- भाजपा हमेशा...

Kannauj: अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर कसा तंज, बोले- भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी रही

- Advertisement -

Kannauj

इंडिया न्यूज, कन्नौज (Uttar Pradesh): सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कन्नौज में एक बार फिर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। कन्नौज की फोरेंसिक लैब पहुंचे अखिलेश यादव ने उसके चालू न होने पर सरकार को घेरते हुये कहा की इस सरकार में नया कुछ नही हुआ। एक ढाबा लैब के बगल में खुल गया है कुछ दिन बाद यहां भी बुलडोजर चल जाएगा।

इटावा से लखनऊ जा रहे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव तालग्राम कट पर एक्सप्रेस-वे से नीचे आकर फॉरेंसिक लैब पहुंच गये। यहां लैब के बगल में खुले ढाबे पर समर्थकों ने उन्हें रोक लिया। अखिलेश यादव वहां रुककर समर्थकों के साथ चाय पीने लगे।

भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी रही है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि फॉरेंसिक लैब सही से शुरू होती, तो अपराध का खुलासा करने में आसानी होती। उन्होंने कहा जो समाजवादी लोग बनाकर चले गये उसे भी आगे नही बढ़ा पा रहे है। लैब के बगल में खुले ढाबे को दिखाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बस ये ढाबा यहां खुल गया है। सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दिन बाद यहां भी बुलडोजर चल जाएगा। आरक्षण को लेकर कहा कि भाजपा हमेशा आरक्षण विरोधी रही है। आरक्षण का मतलब पिछड़ो दलितों के खिलाफ हैं ये, आरक्षण चाहे, नौकरी का हो पढ़ाई का हो या चुनाव का हो।

यह भी पढ़ें: इन खूबसूरत चेहरों के चक्कर में न पड़ना, सेक्स के बहाने लूट लेती हैं लड़कियां; रामपुर में बड़े गैंग का खुलासा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular