Monday, July 8, 2024
HomeLatest NewsKanwariyas Trapped: उत्तरकाशी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू अभियान जारी

Kanwariyas Trapped: उत्तरकाशी में पुल टूटने से बड़ा हादसा, रेस्क्यू अभियान जारी

- Advertisement -

India News Uttarakhand (इंडिया न्यूज़),Kanwariyas Trapped: उत्तरकाशी में पल टूटने से बड़ा हादसा हो गया है, अभी तक 40 लोग दूसरी ओर फंसे है। मौके पर बचाव फोर्स मौजूद है, बचाने का कार्य किया जा रहा है। उत्तरकाशी में गोमुख पैदल मार्ग पर चीड़वासा के पास पुल टूट गया है, जिससे कई कावड़िए फंस गए हैं। SDRF की टीम ने अब तक, लगभग 12 लोगों की जान बचाई।

Also Read- Badrinath Dham: 13 जुलाई को होगा नए ‘मुख्यपूजारी’ का तिलपात्र, 14 से शुरू होगी पूजा

SDRF की टीम ने अब तक 16 कांवड़ियों को बचाया

सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ टीम के उपनिरीक्षक सावर सिंह आवश्यक बचाव उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुए, एसडीआरएफ की टीम ने करीब 8 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की, 16 कांवड़ियों को सुरक्षित बचाया गया है। एसडीआरएफ बचाव दल प्रभारी सावर सिंह ने सैटेलाइट फोन के जरिए बताया कि एसडीआरएफ की टीम लगातार बाकी कांवड़ियों को बचाने का काम कर रही है, जल्द ही सभी को सुरक्षित बचा लिया जाएगा।

Also Read- Yogi Govt: पूरे 7 साल बाद CM योगी को मिला उनका पसंदीदा मुख्यसचिव

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular