Monday, July 8, 2024
HomeLatest NewsKargil Victory Day : दुश्मन की गोलियां भी ना भेद पाई जीत...

Kargil Victory Day : दुश्मन की गोलियां भी ना भेद पाई जीत का जज्बा, स्मृति चिन्ह किया भेंट

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Kargil Victory Day कारगिल विजय दिवस : 26 जुलाई यानी देश की सेनाओं के शौर्य का विजय दिवस, इस दिन अदम्य साहस के बल पर 60 दिन तक चले कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी सेना को करारी शिकस्त दी थी।

1999 में हुए इस युद्ध में शहर के शूरवीरों ने भी अपने साहस के दम पर दुश्मनों को घुटने टिकवा दिए थे।

जवानो के परिवार के साथ है हम…..

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कानपुर में जिला सैनिक कल्याण के साथ-साथ वो परिवार जिनके वीर बहादुरों ने कारगिल वार में हिस्सा लिया था, सभी ने नीलाब्जा चौधरी से भेंट की। उन्होंने बताया की कारगिल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

जिसमे स्मृति चिन्ह भेंट किया जाता है। बताया की मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया की सैनिक परिवार और उनकी विधवाओं को अगर किसी तरह की कोई दिक्कत होती है, तो कानपुर कमिश्नरेट पुलिस हर संभव मदद करने को तैयार है।

उनका कहना था कि जिन वीर सपूतो ने कारगिल युद्ध में निर्णायक भूमिका निभाई है। उनके प्रति शासन और प्रशासन पूरी तरह से उनके साथ है।

Also Read – विपक्ष गठबंधन का I.N.D.I.A. नाम रखने पर सीएम योगी ने किया बड़ा हमला, ट्वीट कर लिखा कि

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular