Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तराखंडKashipur News: प्रदेश में गुलदार के आतंक का खौफ, अब रिहायशी इलाकों...

Kashipur News: प्रदेश में गुलदार के आतंक का खौफ, अब रिहायशी इलाकों में भी दस्तक

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़ ), काशीपुर : उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक ने दहशत मचा दी। शहर शहर मंडराती इस मौत से हर कोई सहमा हुआ है। लोग घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं। तो दूसरी ओर शिकारी जानवरों की दस्तक सड़क दुर्घटनाओं का सबक बन रही है।

खबर में खास:-

  • उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में तेंदुए की दस्तक ने दहशत मचा दी
  • गुलदार ने रिहायशी इलाकों में दस्तक देनी शुरू कर दी
  • गुलदार की आवाजाही सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ोतरी

गुलदार ने रिहायशी इलाकों में दस्तक देनी शुरू कर दी

उत्तराखंड में इन दिनों लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिसके चलते लोग खौफ में अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे। यहां तक की गुलहार का इतना आतंक मचा हुआ है की कुछ क्षेत्रों में इसके डर से स्कूल बंद करवा दिए इसके साथ ही कई स्थानों पर नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया है। वहीं, हाल ही में एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है। जिसमे हरिद्वार के एक हॉस्पिटल में गुलदार बीच सड़क पर घूमते दिखा, जिससे वहां के लोगों में डर का मैहौल है। गुलदार ने रिहायशी इलाकों में अपनी दस्तक देनी शुरू कर दी है क्योंकि जनपद उधम सिंह नगर जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान की सीमाओं से लगा है। और इस जंगल में टाइगरो की आबादी में बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से टाइगरो जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में अपना वर्चस्व बनाना शुरू कर दिया है। और टाइगरों के खौफ की वजह से गुलदारों ने रिहायशी इलाकों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया।

गुलदार की आवाजाही सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ोतरी

गुलदार की दस्तक आबादी वाले क्षेत्रों में डर का माहौल बनाए हुए ही तो दूसरी ओर लगातार आबादी वाले क्षेत्र में गुलदार की आवाजाही सड़क दुर्घटनाओं को बढ़ोतरी दे रही है आए दिन गुलदार के एक्सीडेंट की खबर क्षेत्र में सनसनी फैला देती हैं। बरहाल समय रहते जंगल के रखवालों को वीआईपी इलाकों में गुलदार की दस्तक पर रोक लगानी चाहिए ताकि इंसानी जिंदगी भी महफूज रहें और गुलदार का अस्तित्व भी खतरे में ना पड़े l

Also Read: Uttarakhand Weather: कल से चार धाम यात्रा की शुरुआत, श्रद्धालु आने से पहले एक बार जान लें मौसम का हाल

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular