Friday, July 5, 2024
HomeGovernment ActionKedarnath Dham: केदारनाथ में भारी बर्फबारी से दो लोगों की तबीयत बिगड़ी,...

Kedarnath Dham: केदारनाथ में भारी बर्फबारी से दो लोगों की तबीयत बिगड़ी, एयरलिफ्ट किया गया

- Advertisement -

INDIA NEWS (इंडिया न्यूज़), रुद्रप्रयाग : पिछले कई दिनों से धाम में दोपहर बाद से हो रही बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई है। जिसके चलते दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें तुरन्त हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया।

खबर में खास:-

  • धाम में दोपहर बाद से हो रही बर्फबारी के चलते ठंड बढ़ गई
  • केदारनाथ में भारी बर्फबारी से दो लोगों की तबीयत बिगड़ी
  • अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे

 

दो व्यकि की अचानक तबीयत खराब

केदारनाथ जा रहे यात्रियों में से दो लोगों की तबीयत बिगड़ने से उनको पवनहंस के हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट कर फाटा पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार कर बाद में उन्हें गुप्तकाशी के अस्पताल भेजा गया। बता दें कि रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत नामक दो व्यकि की अचानक तबीयत खराब हो गई। दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया, जिससे उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत होने लगी।

अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे

वहीं, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि धाम में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी से अचानक ठंड बढ़ गई है। इसके साथ ही ये दोनों लोग भी एक अन्य प्रकाश रावत के साथ अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत अचानक से खराब हो गई। इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को हेलीकॉप्टर से फाटा पहुंचाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अभी दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।

Also Read: SRH vs DC: IPL के 16 वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की भिंड़त आज, यहां जानिए प्लेइंग-11

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular