Friday, July 5, 2024
HomeKaam Ki BaatKedarnath Dham: अब एक दिन में इतने लोग कर सकेंगे बाबा के...

Kedarnath Dham: अब एक दिन में इतने लोग कर सकेंगे बाबा के दर्शन, जानें खबर

- Advertisement -

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम को लेकर एक बड़ी अपडेट आ रही है। अब आनलाइन बुकिंग कराने वाले 13 हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर सकेगे। वही 2 हजार स्लाट आफलाइन बुकिंग वाले श्रद्धालुओं के लिए रखा गया है। इस नई व्यवस्था के अनुसार हर घंटे 1200 तीर्थ यात्रियों को ही बाबा के दर्शन करा सकेगें।

पिछलें साल तक बाबा के दर्शन के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता था। वही इस साल को देखते हुए प्रशासन ने इस बार टोकन व्यवस्था चालू की है। दर्शन के लिए हर दिन 13 हजार तीर्थ यात्रियों की आनलाइन बुकिंग की जा रही है।

ये रहेगा टोकन पाइट

आनलाइन बुकिंग  द्वारा आऐ श्रद्धालु का सोनप्रयाग में क्यूआर कोड मशीन से सत्यापन होगा। जिसके बाद ही उन्हें केदारनाथ जाने की अनुमति दी जाएगी।

मंदिर में प्रवेश से पहले तीर्थयात्री बेस कैंप के पास र्स्वगारोहणी कैंप स्थित स्लाट सिस्टम टोकन प्वाइंट पहुंचेंगे। यहां प्रति घंटे 1200 तीर्थ यात्रियों को टोकन दिया जाएगा। इसके बाद स्लाट पर्ची की मंदिर परिसर में लगी क्यूआर कोड स्कैन मशीन में जांच होगी और फिर तीर्थयात्री मंदिर में प्रवेश करेंगे।

ये भी पढ़ें:- Heat Stroke: गर्मियों में हीट स्ट्रोक से कैसे बचें? जानें बचाव के ये असरदार तरीके

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular