Friday, July 5, 2024
HomeAasthaKedarnath Dham News: दो सप्ताह की बारिश और बर्फबारी के बाद धाम...

Kedarnath Dham News: दो सप्ताह की बारिश और बर्फबारी के बाद धाम पहुंचे तीर्थयात्री, सोनप्रयाग में उमड़ी भीड़, पुलिस ने यात्रियों से किया अनुरोध

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) उत्तराखंड: “Kedarnath Dham” केदारनाथ धाम में दो सप्ताह की बारिश और भारी बर्फबारी के बाद मौसम की स्थिति में सुधार आया है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हो गई।

बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ

बता दें, केदारनाथ धाम में कई दिन से बारिश और बर्फबारी के बाद आज मौसम साफ बना हुआ है। इसके साथ ही आज से धाम में यात्रा सुचारू हो गई है। जिसके साथ ही सोनप्रयाग से सुबह 11 बजे तक 2000 यात्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना किए गए। इस दौरान वहां यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, साफ मौसम के चलते हेली सेवा भी शुरू हो गई है।पुलिस ने यात्रियों से मौसम का पूर्वानुमान लेकर ही यात्रा पर आने की अपील की है। साथ ही किसी भी विषम स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर ठहरने की सलाह दी ।

यात्रियों से सावधानियां बरतने का अनुरोध

चमोली डीएम ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण हाईवे पर खतरनाक जगहों पर मशीनें और मार्शल तैनात कर दिए हैं। साथ ही बदरीनाथ में तीर्थयात्रियों से मौसम में अचानक बदलाव के बीच सभी सावधानियों का पालन करने का अनुरोध किया। बता दें, केदारनाथ धाम के लिए पांच से 10 मई तक 1.25 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण कराया है। वहीं, मौसम को देखते हुए सरकार ने चार मई तक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण पर रोक लगाई है।

इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 5 और 6 मई को राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी जिलों में बहुत हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 7 मई को राज्य के पहाड़ी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read: Premchand Agarwal: वित्त मंत्री के ऋषिकेश घटना पर विपक्ष का सरकार पर हमला, बोले- ऐसे जनप्रतिनिधि समाज और पार्टी दोनों के लिए घातक

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular