Wednesday, July 3, 2024
Homeउत्तराखंडKedarnath Heli Service: 23 मई को खुलेंगे हेली टिकटों की बुकिंग के लिए...

Kedarnath Heli Service: 23 मई को खुलेंगे हेली टिकटों की बुकिंग के लिए पोर्टल, 27 मई तक की बुकिंग फुल

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़), Kedarnath Heli Service: केदारनाथ यात्रा के लिए हेली सेवा की टिकटों की बुकिंग करने के लिए अब फिर एक बार 23 मई से आईआरसीटीसी का पोर्टल खुलेगें। जिसमें 28 मई से 15 जून तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग होगी। बताते चलें की 27 मई तक की यात्रा के लिए बुकिंग फुल है।

हेली सेवा की बुकिंग स्लॉट में वृद्धि

उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर ने बताया कि 23 मई को खुलने वाले हेली टिकटों के बुकिंग स्लॉट को बढ़ाया गया है। 28 मई से 15 जून तक केदारनाथ यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। आईआरसीटीसी का बुकिंग पोर्टल 23 मई को 12 बजे खुलेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई तक बुकिंग फुल हो चुकी है।

चारधाम यात्रा का पंजीकरण कराना अनिवार्य

बताते चलें की टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों का चारधाम यात्रा का पंजीकरण कराना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण के टिकटों की बुकिंग नहीं हो सकेगी। बता दें केदारनाथ धाम के लिए गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा हेलीपैड से सात कंपनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालन किया जा रहा है।

ALSO READ: Champawat News: 7 जुआरियों से पुलिस ने किया 4 लाख का कैश बरामद, पकड़े गए अपराधी थे नेपाल भागने के फिराक में, पढ़ें खबर

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular