Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडLaksar News: लक्सर में रेलवे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचा...

Laksar News: लक्सर में रेलवे के खिलाफ धरना-प्रदर्शन को समर्थन देने पहुंचा सिविल बार एसोसिएशन संगठन

- Advertisement -

Laksar News: (Civil Bar Association organization arrived in Laksar) नगर व्यापार मंडल नामक संगठन का धरना-प्रदर्शन का आज 5वां दिन है। जिसके चलते उन्होंने रेलवे सहित सरकारों के खिलाफ एकजुट होकर नगर व्यापार मंडल द्वारा मांग उठाई।

खबर में खास:-

  • नगर व्यापार मंडल संगठन का धरना-प्रदर्शन का आज 5वां दिन
  • एकजुट होकर नगर व्यापार मंडल द्वारा मांग उठाई जा रही
  • मांग को लेकर प्रबल आश्वासन

एकजुट होकर नगर व्यापार मंडल द्वारा मांग उठाई जा रही

लक्सर की रेलवे से जुड़ी कई मांगों को लेकर नगर व्यापार मंडल नामक संगठन का धरना-प्रदर्शन का आज 5वां दिन है। अपने अनशन के आज 5वें दिन भी लगातार व्यापार मंडल की मांग जारी है। बता दें, एक के बाद एक रेलवे सहित सरकारों के खिलाफ एकजुट होकर नगर व्यापार मंडल द्वारा मांग उठाई जा रही है। इसके साथ ही रेलवे से संबंधित मांगों के पक्ष में भारी समर्थन जुट रहा है और रेलवे के खिलाफ एकजुट होकर समर्थन पेश करने वाले संगठनों में आज लक्सर का सिविल बार एसोसिएशनश(Civil Bar Association) नामक अधिवक्ता संगठन भी अब शामिल हो चुका है।

मांग को लेकर प्रबल आश्वासन

जिनके द्वारा मौके पर पहुंचकर अपना लिखित रूप से समर्थन पत्र सौंपते हुए उनके साथ भविष्य में उनकी हर मांग को लेकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहने का प्रबल आश्वासन दिया गया है। इस दौरान लक्सर के सिविल बार एसोसिएशन नामक अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष आनंद उपाध्याय द्वारा अपने अन्य पदाधिकारियों और अधिवक्ता सदस्यों के साथ मिलकर अपना लिखित समर्थन नगर व्यापार मंडल के नेता अजय वर्मा की मौजूदगी में सुपुर्द किया गया है।

Also Read: Laksar News: प्रेम प्रसंग में भागे युवती की बरामदगी की मांग लेकर ग्रामीणों द्वारा पुलिस चौकी का घेराव

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular