India News (इंडिया न्यूज़), Astha Special Train : सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राम भक्तों को रामलला के दर्शन के लिए स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। यह स्पेशल ट्रेन उत्तराखंड के राम भक्तों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए चलाई जा रही है। आज सोमवार को सीएम धामी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है।
इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी कहा कि मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद देता हूं कि इस ट्रेन से राम भक्तों को अयोध्या आने का मौका मिला है। यह अवसर लंबे संघर्ष के बाद आया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन अयोध्या के लिए जा रही है, इसके संचालन से समूचे राज्य के राम भक्तों को लाभ मिलेगा।
#WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "…I thank the Prime Minister and Railway Minister that with this train Ram Bhakts have received an opportunity to visit Ayodhya…This opportunity has come after a long struggle and we received this in the tenure of the Prime… https://t.co/WeJPAYsgoi pic.twitter.com/2NYemVJDz9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2024
बता दें कि पहले हरिद्वार से आस्था स्पेशल ट्रेन 25 जनवरी को अयोध्या के लिए रवाना होनी थी। श्रद्धालुओं की सीटें बुक हो चुकी थीं, लेकिन अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के कारण ट्रेन रद्द कर दी गई। अयोध्या के लिए रवाना हुए पहले दिन ट्रेन में करीब 1500 राम भक्त यात्रा कर रहे हैं।
ALSO READ:-