India News UP (इंडिया न्यूज), UP News: मुजफ्फरनगर (UP News) पुलिस ने मंगलवार को एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो सिर्फ शौक के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह का नाम ‘बाबा गैंग’ है और इसे हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के प्रेरित होकर बनाई थी।
गिरोह के सभी सदस्य युवा हैं, जिनकी उम्र 20 से 22 साल के बीच है और किसान परिवार से हैं। पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, गिरोह के दो सदस्य अभी भी फरार हैं। इस गिरोह के पास से भारी मात्रा में हथियार, लूट और चोरी की नकदी बरामद की गई है।
मुजफ्फरनगर (UP News) के एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी की घटनाएं हो रही थीं। एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में सोमवार की देर रात शाहपुर थाना क्षेत्र के एक खंडहर में बदमाशों की मौजूदगी की सूचना मिली।
क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस ने मिलकर खंडहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने मौके से तीन घायल व दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार, एक मोटरसाइकिल और लूटी व चोरी की नकदी बरामद की गई।
गिरफ्तार सभी अपराधी शाहपुर थाना क्षेत्र के ककरा गांव के रहने वाले हैं। पूछताछ में उसने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार के गैंग से प्रेरित होकर उसने ‘बाबा गैंग’ नाम से अपना गैंग बनाया था। इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।