होम / WhatsApp Features: क्या किसी ने WhatsApp Message भेजकर डिलीट कर दिया? इस तरह पढ़ सकते हैं आप

WhatsApp Features: क्या किसी ने WhatsApp Message भेजकर डिलीट कर दिया? इस तरह पढ़ सकते हैं आप

• LAST UPDATED : February 21, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) WhatsApp Features: वॉट्सऐप में एक ऐसा खास खास फीचर है जिसकी मदद से कई भी यूजर भेजे हुए मैसेज को डेलेट कर सकता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं Deleted for everyone फीचर की। इसकी मदद से सेंडर भेजे गए संदेश को निश्चित समय में डिलीट कर सकता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब कोई यूजर मैसेज को डिलेट कर देता है तो उसे इसके बारे में जानने की जिज्ञासा रहती है।

WhatsApp Features: सेटिंग को करनी होगी ऑन

अगर आप भी डिलीट हुए मैसेज को पढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एक काम करना होगा। इस फीचर को यूज करने के लिए आपको एक सेटिंग ऑन करनी होगी। आप नोटिफिकेशन हिस्ट्री का फीचर ऑन करके डिलीट हुए मैसेज को आसानी से पढ़ सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात यह कि इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नही पड़ेगी। ऑन करने के बाद आपको फोन पर जो भी नोटिफिकेशन आएंगे वह 24 घंटे तक के लिए स्टोर रहेंगे। अगर इस बीच कोई मैसेज डिलीट करता है तो आप उसे आसानी से देख सकेंगे।

इस तरह करें ऑन

1. इसके लिए आपको सबसे पहले सेटिंग में जाना होगा।
2. फिर इसके बाद Notification के विकल्प पर जाएं।
3. आप चाहें तो इसे सर्च भी कर सकते हैं।
4. फिर यहां आपको Notification History पर जाना होगा।
5. यहां से उसे ऑन करना होगा
6. फिर इसके बाद आपको आसानी से डिलीट हुए नोटिफिकेसन्स का एक्सेस मिल जाएगा।

कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत

बता दें कि इस नोटिफिकेसन्स के जरिए आप सिर्फ डिलीट हुए मैसेज ही पढ़ पाएंगे। आप किसी वीडियो, फोटो या ऑडिया का एक्सेस नही कर सकेंगे। बता दें कि इसका इस्तेमाल आप और भी अन्य ऐप्स के लिए कर सकते हैं। सभी ऐप्स के नोटिफिकेशन्स यहां आपको मिल जाएंगे।

Also Read: मशहूर मॉडल तान‍िया के सुसाइड से बढ़ीं इस IPL टीम की मुश्किलें, जानें वजह

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox