होम / Youth Kidnapped: नौकरी के लिए युवक पहुंचा थाइलैंड, बनाया गया बंधक, जानें खबर

Youth Kidnapped: नौकरी के लिए युवक पहुंचा थाइलैंड, बनाया गया बंधक, जानें खबर

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), Youth Kidnapped: यूपी से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। प्रयागराज का रहने वाला एक युवक थाईलैंड में बंदी बना लिया गया है। दो हफ्ते गुजर चुके हैं पर युवक थाईलैंड से निकल नहीं पा रहा है। लड़के से 22 लख रुपए फिरौती के रूप में मांगे जा रहे हैं और लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही है। परिवार मदद के लिए कई दरवाजे खटखटा रहा है पर कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रही है। जिसके बाद अब पीड़ित परिवार ने डायरेक्ट प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया कि वे हर मुमकिन जगह से मदद मांगकर थक चुके हैं। युवक का नाम जिया पंतजन बताया गया है

Read More: CM Yogi: दिल्ली में CM योगी PM से करेंगे मुलाकात, उपचुनाव को लेकर होगी चर्चा

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक युवक करीबन दो साल पहले दुबई गया था रोजगार के सिलसिले में जहां पर उसने कुछ समय तक एक वेयरहाउस कंपनी में नौकरी की पर इसी बीच उसे ऑफर मिला जिसके सिलसिले में थाईलैंड के लिए निकल पड़ा। 12 जुलाई को नई नौकरी के सिलसिले में युवक थाईलैंड पंहुचा। परिजनों के मुताबिक थाइलैंड पहुंचने के 1 हफ्ते बाद लगातार उसका फोन बंद आ रहा था जिसके बाद परिजनों को चिंता सताई। 22 जुलाई को युवक ने खुद अपने परिजनों को फोन किया और बताया कि उसे गंधक बना लिया गया है और 22 लख रुपए फिरौती के लिए मांगे जा रहे हैं। अब पीड़ित परिवार पीएम के जवाब के इंतजार में हैं।

Read More: Lakhimpur Kheri: ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की भिड़ंत! कई कावड़िये घायल, जानें खबर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox