होम / UP Lok Sabha Phase 6 Voting Live: यूपी में छठे चरण की वोटिंग खत्म, जानें 14 सीटों पर कितना हुआ मतदान

UP Lok Sabha Phase 6 Voting Live: यूपी में छठे चरण की वोटिंग खत्म, जानें 14 सीटों पर कितना हुआ मतदान

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Lok Sabha Phase 6 Voting Live: उत्तर प्रदेश में छठे चरण की वोटिंग खत्म हो गई है। जिसमें प्रदेश के 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है। यूपी में छठे चरण में सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीटों मतदान हुआ। बता दें कि शाम 5 बजे तक यूपी में 52.02 तक मतदान हुआ है।

03:20PM

Voting Live: बस्ती जिले में दोपहर 1 बजे तक 40.07% वोटिंग

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी है। अभी तक यूपी के अंबेडकर नगर में सबसे अधिक वोटिंग प्रतिशत हुआ है। अंबेडकर नगर में 1 बजे तक 41.59 % मतदान हुआ। वहीं इसके बाद दूसरे नंबर पर सबसे अधिक मतदान बस्ती में हुआ है, जहां 40.07% मतदान है।

02:30PM

Voting Live: दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा अंबेडकर नगर और सबसे कम फूलपुर में वोटिंग हुई

फूलपुर में 33.05% मतदान
आजमगढ़ में 38.37% मतदान
जौनपुर में 37.41% मतदान
मछलीशहर में 37.36% मतदान
इलाहाबाद में 34.06% मतदान
सुल्तानपुर में 38.42% मतदान
प्रतापगढ़ में 36.01% मतदान
डुमरियागंज में 37.64% मतदान
बस्ती में 40.07% मतदान
संतकबीरनगर में 36.99% मतदान
अंबेडकर नगर में 41.59% मतदान
श्रावस्ती में 36.74% मतदान
लालगंज में 38.12% मतदान

01:40PM

Voting Live: दोपहर एक बजे तक 37.23% वोटिंग हुई

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के दौरान मतदान जारी है। भीषण गर्मी के बीच सुबह से बूथों पर वोटर्स मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। दोपहर एक बजे तक यूपी में 37.23% मतदान हो चुके है।

01:20PM

Voting Live: सिएम योगी- सपा और कांग्रेस गठबंधन चुनाव जीतेगा तो मिलकर लूटेगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन दिखता है तो वो साथ मिलकर लूटेंगे। जबकि हारने पर फिर से अलग हो जाएंगे। 4 जून को इनकी पार्टी के खंड खंड हो जाएंगे।

12:30PM

Voting Live: प्रतापगढ़ में 11 बजे तक 26.32% मतदान हुआ

प्रतापगढ़ 26.28 %
रामपुरखास 26.23%
कुल 26.32%
विश्वनाथगंज 24.50%
पट्टी 28.39%
रानीगंज 26.20%

12:10AM

Voting Live: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने डाला वोट

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मतदान किया। पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मतदान किया।

11:35AM

Voting Live: नंद गोपाल गुप्ता नंदी- विपक्ष पार्टी कहीं नजर नहीं आ रही, होगी करारी हार

यूपी की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने आज संगम नगरी प्रयागराज में मतदान किया। पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी के साथ मतदान करने के बाद खास बातचीत में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दावा किया कि विपक्ष को 4 जून के बाद मातम मनाना पड़ेगा। विपक्ष को 4 जून के बाद मातम मानना पड़ेगा क्योंकि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में एनडीए 400 सीटों के साथ लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि जनता इस बार जाति-धर्म से परे हटकर सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर मतदान कर रही है। इसका सीधा फायदा बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को हो रहा है। इस चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा है और उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा।

10:25AM

Voting Live: अंबेडकरनगर में सबसे ज्यादा और फूलपुर में सबसे कम हुआ मतदान

सुल्तानपुर में 14.11% मतदान
फूलपुर में 7.45% मतदान
इलाहाबाद में 9.37% मतदान
प्रतापगढ़ में 12.89% मतदान
अंबेडकरनगर में 14.61% मतदान
बस्ती में 14.26% मतदान
संतकबीरनगर में 12.73% मतदान
श्रावस्ती में 9.95% मतदान
डुमरियागंज में 13.38% मतदान
लालगंज में 10.95% मतदान
मछलीशहर में 13.33% मतदान
भदोही में 12.84% मतदान
आजमगढ़ में 14.17% मतदान
जौनपुर में 12.91% मतदान

10:00AM

Voting Live: सुबह 9 बजे तक, इलाहाबाद में 9.37% और फूलपुर में 7.45% वोटिंग हुई

प्रयागराज की फूलपुर और इलाहाबाद लोकसभा सीटों पर शुरुआती 2 घंटे में वोटिंग की रफ्तार धीमी, इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 9.37 फ़ीसदी लोगों ने मतदान किया। जबकि फूलपुर सीट पर 7.45 मतदान जारी।

09:45AM

Voting Live: उत्तरप्रदेश में सुबह 9 बजे तक 12.33% हुआ मतदान

यूपी में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान शुरू है। राज्य में 14 लोकसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है, सुबह 9 बजे तक राज्य में 12.33% मतदान हो चुके है।

09:30AM

Voting Live: “स्मृति ईरानी- एक-एक वोट अमूल्य, मतदान अवश्य करें”

सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी से कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज छठवें चरण का मतदान हो रहा है। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े उत्सव में अवश्य भाग लें और अपने मताधिकार के माध्यम से एक स्थिर एवं सशक्त सरकार चुनें। भारत को विकसित बनाने एवं लोगो के कल्याण के संकल्प को और मजबूत करने में एक-एक वोट आवश्यक है, इसलिए मतदान अवश्य करें।

08:55AM

Voting Live: आजमगढ़ में बड़ी संख्या में महिलाएं मतदान करने पहुंची

आजमगढ़ के पोलिंग बूथ पर कई महिलाएं मतदान करने पहुँची।

08:30AM

Voting Live: मेनका गांधी- ‘जातिगत राजनिति नहीं, विकास के मुद्दों पर बात हो’

सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि हमारा लक्ष्य जीत है। हम चाहते हैं कि विकास के मुद्दों पर बात हो और जातिगत राजनीति नहीं हो।

07:56AM

Voting Live: सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने डाला वोट

समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लालजी वर्मा ने अंबेडकर नगर से वोट डाला दिया है। वोट डालने के बाद उन्होंने प्रशासन पर कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

07:50AM

Voting Live: केशव प्रसाद मौर्य – हर नागरिक का अधिकार है मतदान 

यूपी के मतदान के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है…मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं…”

07:14 AM

मायावती ने लोगों से की वोट डालने की अपील

बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने कहा है कि केन्द्र में चाहे यूपीए हो या फिर वर्तमान एनडीए की सरकार कुछ मुट्ठीभर लोगों को छोड़कर देश के तकरीबन 125 करोड़ गरीब व मेहनतकश जनता को आत्मा- सम्मान के साथ रोटी-रोजी का बुनियादी हक नहीं मिल पाया अर्थात् उनके बुरे दिन दूर नहीं हुए है। अच्छी सरकार के लिए सभी वोट जरूर दे।

ALSO READ: UP Lok Sabha Phase 6 Voting Live: छठे चरण में प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, यहां जाने हर पल की अपडेट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox