Friday, July 5, 2024
HomeLoksabha Election 2024Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस चीफ अजय राय ने अरुण गोविल पर...

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस चीफ अजय राय ने अरुण गोविल पर साधा निशाना, बोले- मुंबई निकल गए बीजेपी उम्मीदवार..

- Advertisement -

India News UP (इंडिया न्यूज़),Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावों के दो चरण हो चुके है। मेरठ सीट पर भी 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हो गए। वोटिंग के खत्म होते ही अरुण गोविल मुबंई निकल गए। उनके घर पर सन्नाटा हो गया है। जिस पर अब मेरठ सीट से बीजेपी उम्मीदवार पर यूपी के कांग्रेस के चीफ अजय राय कटाक्ष किया है।

इन्हें जनता के बीच रहने में दिक्कत थी- अजय राय

कांग्रेस चीफ अजय राय सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर पोस्ट कर कहा, ‘पता लगा है कि मेरठ से बीजेपी उम्मीदवार रहे अरुण गोविल जी चुनाव निपटने के अगले ही दिन मुंबई निकल गए। शायद इन्हें जनता के बीच रहने में दिक्कत थी। ये जनाब कल पोलिंग बूथ के अंदर वीडियोग्राफी करा रहे थे। इनके चुनाव प्रचार में एक व्यापारी की जेब से 36000 रुपये उड़ा लिए गए।’

ऐसे नेता से जनता को क्या ही उम्मीद होगी- अजय राय

इसी पोस्ट में अजय राय ने आगे लिखा, ‘इतना ही नहीं चुनाव प्रचार में जब एक पत्रकार ने इनसे जब मेरठ के मुद्दे पर बात की तो उन्हें कुछ नहीं पता था। जवाब में उन्होंने बस इतना ही बोला कि पहले चुनाव हो जाये फिर मुद्दे देखेंगे। अब बताइये! ऐसे नेता से जनता को क्या उम्मीद होगी? ऐसे नेता कम अभिनेता से तो राम ही बचाएं!’

ये भी पढ़े: अमेठी-रायबरेली…..कल राहुल-प्रियंका के नाम पर लगेगी मुहर, कांग्रेस चुनाव कमेटी की बैठक में होगा फैसला

 

 

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular