Friday, June 28, 2024
HomeLatest NewsLok Sabha Election 2024: लखनऊ की जनता को कितना मिला राजनाथ का...

Lok Sabha Election 2024: लखनऊ की जनता को कितना मिला राजनाथ का साथ? जानिए क्या कहते हैं वोटर्स

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एक तरफ जहां भाजपा वोटरों को अपने हक में लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी ऐड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। इसी बीच इंडिया न्यूज की टीम ने केंद्रीय मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के कामकाज के बारे में लोगों से सवाल पूछा। जिसपर वहां की अवाम ने दिल खोलकर अपना जवाब दिया है। जनता का क्या कहना है। आइए जानते हैं…

पूछे गए सवाल पर जनता के जवाब (Lok Sabha Election 2024)

सांसद के काम-काज से खुश?

1. जब लखनऊ की जनता से पूछा गया कि क्या आप अपने सांसद के काम-काज से खुश हैं? तो इसपर 76.83 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है, वहीं 20.51 प्रतिशत उनके काम से नाराज हैं, जबकि 2.66 प्रतिशत लोगों का कुछ नही कहना है।

विकास के लिए होना चाहिए सक्रिय

2. क्या आपके सांसद को क्षेत्र के विकास के लिए और सक्रिय होना चाहिए? इसपर 91.39 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है, 7.01 प्रतिशत लोगों का ना कहना है, वहीं 1.60 प्रतिशत लोंगो ने इस सवाल पर कुछ नही कहा है।

कौन सी पार्टी पहली पसंद? 

3. पूछे गए तीसरे सवाल पर लोकसभा चुनाव 2024 में लखनऊ की 60.57 प्रतिशत जनता की पसंद भाजपा और उसके सहयोगी दल हैं। वहीं 04.47 प्रतिशत लोगों की पसंद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं। 6.58 प्रतिशत लोग अन्य दल को वोट देना चाहते हैं। 3.61 प्रतिशत जनता ने नोटा पर बटन दबाना तय किया है, जबकि 24.57 प्रतिशत लोग किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नही कर रहे हैं।

किस आधार पर देंगे वोट

4. 2024 के लोकसभा चुनाव में आप किस आधार पर वोट देंगे? 60.46 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के कामकाज पर, 19.44 प्रतिशत लोग बेरोजगारी और महंगाई पर, 11.37 प्रतिशत लोगों ने किसी राजनीतिक दल का समर्थन नही किया है, वहीं जाति के नाम पर 1.59 प्रतिशत और 7.14 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर कुछ नही कहा है।

केंद्र की योजनाओं का फायदा मिला?

5. जब लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या आपको केंद्र सरकार की योजनाओं से फायदा मिला? तो इसपर 71.62 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है, वहीं 28.26 प्रतिशत जनता की ओर से हां कहा गया है और 0.12 प्रतिशत अवाम ने इस सवाल पर कुछ नही कहा है।

कौन-कौन सी योजनाओं का मिला फायदा

6. आपको किस योजना का फायदा मिला? 15.97 प्रतिशत लोग मुफ्त राशन, 1.59 प्रतिशत जनधन योजना, 1.48 प्रतिशत घर और शौचालय, 1.16 प्रतिशत आयुष्मान भारत, 1.06 प्रतिशत उज्जवल योजना, 2.55 प्रतिशत अन्य योजना, 4.52 प्रतिशत इनमें से सभी और 71.94 प्रतिशत लोगों का इन सभी योजनाओं में से कोई भी नही कहना है

Also Read: Lok Sabha Election 2024: क्या कहती है राय बरेली की जनता ? अपनी सांसद…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular