Lok Sabha ElectionIndia News UP (इंडिया न्यूज UP),Smriti Irani: वर्ष 2000 से वर्ष 2008 तक घर-घर में तुलसी बहू के तौर पर पहचान हासिल करने वाली स्मृति ईरानी एक ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है। स्मृति ईरानी ने एकता कपूर के सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में तुलसी का अहम किरदार निभाया था और यह उस समय इतना लोकप्रिय सीरियल था कि घर का हर सदस्य इस बहू को अपने घर में देखना चाहता था। जिस तरह स्मृति ईरानी ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई, उसी तरह उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखकर अपनी एक अलग पहचान बनाई।
स्मृति ईरानी आज के वक्त में सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हुई हैं। आज स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी का एक मजबूत हिस्सा हैं, जिनकी दहाड़ से विपक्षी नेता भी चुप हो जाते हैं। भले ही स्मृति ईरानी अब टीवी सीरियल से दूर हैं, लेकिन उन्होंने देश के लिए जो भूमिका निभाई है, तो चलिए उनके टीवी की बहू से सत्ता का सफर जानते हैं-
ALSO READ: इन जीवों को पालने से नहीं होगी पैसों की किल्लत
ALSO READ: UP Lok Sabha Election 2024 Result: आज आएगा जनादेश, देखिए UP की लोकसभा सीटों पर किसका राज