Thursday, September 28, 2023
HomeBreaking NewsLucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से...

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से करेंगे संवाद, प्रतिभा शुक्ला भी होंगी मौजूद

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Lucknow News लखनऊ : Lucknow News आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से लोकभवन सभागार में संवाद करेंगे। इस दौरान सीएम सभी को आगे की योजनाओ के बारे में जानकारी देंगे।

जानिए किसे मिलेगा योजना का लाभ

कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थी के परिवार के सभी श्रोतों से आने वाली वार्षिक आय तीन लाख से कम होनी चाहिए। यदि किसी परिवार द्वारा बालिकाओं को गोद लिया गया है, तो परिवार के पास गोद लेने का प्रमाण पत्र होना चाहिए। एक परिवार से सिर्फ दो बच्चियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है।

कन्याओं को कितना रुपया मुहैया कराती है सरकार

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sky.up.gov.in पर जाना होगा। इस योजना के तहत कन्याओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है। इस योजना से कन्याओ को विशेष लाभ मिलेगा।

जानिए कैसे करे अप्लाई

कन्‍या सुमंगला योजना यूपी में आवेदन कैसे करें। यहां आपको बालिका के साथ संबंध को दर्ज करना है।

  • आवेदक का मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • आवेदक का नाम भरें।
  • आवेदक के पिता/पति का नाम भरें।
  • लाभार्थी परिवार के कुल बच्‍चों की संख्‍या भरें।
  • आवेदक का प्रकार भरें।
21 वर्ष की होने के बाद मिलता है योजना का लाभ

इस योजना के माध्यम से बेटी के माता-पिता अपनी 10 साल या उससे कम उम्र की बालिका का अकाउंट बैंक या ऑफिस में खोलकर भविष्य में उनकी उच्च शिक्षा और पढ़ाई के लिए बचत कर सकेंगे। SSY के तहत खता खोलने पर लाभार्थी बालिका को सरकार द्वारा 7.6% ब्याज प्रदान किया जाएगा, जिसका लाभ बालिका 21 वर्ष की होने के बाद प्राप्त कर सकेगी।

मंत्री बेबी रानी भी होंगी मौजूद

बता दे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इस दौरान उन सभी के समस्या को सुनेगे और उसका समाधान करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन आज 11 बजे लोकभवन सभागार में किया जायेगा। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंत्री बेबी रानी मौर्या और प्रतिभा शुक्ला मौजूद होंगी।

Also Read – Kasganj Crime News : पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, बीस हजार का इनामी बदमाश गिरप्तार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular