Friday, July 5, 2024
Homeउत्तर प्रदेशLucknow : तालाब में नहाते समय डूबकर किशोर की मौत, ग्रामीणों में...

Lucknow : तालाब में नहाते समय डूबकर किशोर की मौत, ग्रामीणों में प्रशासन पर लगाया आरोप

- Advertisement -

(Teenager died by drowning while bathing in the pond): Lucknow यह घटना यूपी के मोहनलालगंज के धनवारा गांव की है। जहा गहरे तालाब में नहाते समय डूबकर किशोर की मौत हो गई।

  • क्या है पूरा मामला
  • तहसील दिवस में दिया था दर्जनो प्रार्थना पत्र

क्या है पूरा मामला

यूपी के मोहनलालगंज के धनवारा गांव की है। जहा गहरे तालाब में नहाते समय डूबकर किशोर की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। दरअसल, गर्मी के दिनों में गांव के बच्चे तालाब में नहाते रहते है।

अस्थानीय लोगों ने आरोप लगते हुए कहा कि पीएनसी द्वारा मानक के विपरीत खोदे गये गहरे तालाब में डूबकर किशोर की मौत हुई है।

तहसील दिवस में दिया था दर्जनो प्रार्थना पत्र

भंसडा प्रधान ने एसडीएम समेत तहसील दिवस में दर्जनो प्रार्थना पत्र देकर तालाब में मानक के विपरित खनन करने की शिकायत की थी। लेकिन अफसरों की गलती के वजह से किशोर की जान चली गयी।

जिसके बाद ग्रामीणो में आक्रोश देखा जा रहा है। बता दे, मृतक का नाम आनन्द धीमान (15वर्ष) था। वो नवजीवन इंटर कालेज में कक्षा नौ में पढता था। परिजनो समेत ग्रामीणो ने प्रशासन पर आरोप लगाया और कहा कि प्रशासन
की लापरवाही से मासूम की जान गई है।

also read- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना कहा, “अतीक का बचाव करना है तो कोर्ट में करें पुलिस को धमकी न दें”

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular