Friday, July 5, 2024
HomeEducationLucknow : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूल में दो बहनों...

Lucknow : यूपी सरकार का बड़ा फैसला, निजी स्कूल में दो बहनों की पड़ने पर एक की फीस भरेगी यूपी सरकार

- Advertisement -

Up News: यूपी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते युपी सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में प्रावधान करेगी। इससे प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाली लाखों छात्राएं लाभान्वित होंगी।

वहीं निजी स्कूलों में दो बहनों के पढ़ने पर एक बहन की फीस राज्य सरकार भरेगी। इसके लिए अगले वित्त वर्ष के बजट में प्रावधान किया जा रहा है।

युपी सरकार का बड़ा फैसला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा को लागू करने की तैयारी यूपी शासन कर चुका है। कुछ समय पहले ही योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर किसी स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ती हैं, तो एक की फीस को माफ कर दीया जाएगा। अगर प्रबंधन के स्तर से ऐसा नहीं हो पाता है। तो उनमें से एक बहन की फीस की भरपाई राज्य सरकार करेगी।

अगले साल किया जाएगा प्रवाधान

इस प्रस्ताव को अगले साल के बजट में शामिल करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव भेज दिया है। जानकारी मिली है, कि इसके लिए एक करोड़ रुपये के टोकन राशि की व्यवस्था की जाएगी। जैसे-जैसे मांग बढ़ेगी, वैसे-वैसे और राशि विभाग को दी जाएगी। जिस,के चलते आवश्यकता के अनुसार बजट आवंटन में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

ये भी पढ़ें– UP Weather Update: यूपी के कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि, जानिए आज कैसा होगा मौसम?https://indianewsup.com/up-weather-update-%e0%a4%af%e0%a5%82%e0%a4%aa%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a4%88-%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%b2%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%9c/

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular