Tuesday, July 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMainpuri: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को...

Mainpuri: पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 50 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

Mainpuri

इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुलिस ने 50 हजार के इनामी बदमाश निजाम उर्फ टुईया को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर विभिन्न जिलों में लगभग दर्जन भर अभियोग डकैती सहित गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज है। साल 2020 से थाना भोगांव में डकैती व गैंगस्टर में वांछित चल रहा था।

वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि थाना बिछवा पुलिस द्वारा कस्बा बिछवां के पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी निजाम उर्फ टुईया पुत्र धूमा हाल निवासी बगीची थाना कोतवाली मैनपुरी मूल निवासी ग्राम धूमरी थाना जैथरा एटा 50 हजार का इनामी अभियुक्त है। जिस पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। अभियुक्त को चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बाइक को रुकवाने का प्रयास किया, तो पकड़े जाने के डर से अभियुक्त निजाम ने तमंचे से पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर भागने लगा।

बिछवां तथा कुरावली पुलिस द्वारा पीछा करके पुलिस ने अपने आपको आत्मरक्षा में निजाम पर गोली चलाई। जिसमे अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। कुरावली रोड मामा ढाबा के पास पकड़ा लिया गया। अभियुक्त की तलाशी में 1 तमंचा 315 बोर, 3 जिंदा और 2 खोखा कारतूस, 1 स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद कर ली।

घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार पहुंचकर अभियुक्त से पूछताछ की।

यह भी पढ़ें: इन खूबसूरत चेहरों के चक्कर में न पड़ना, सेक्स के बहाने लूट लेती हैं लड़कियां; रामपुर में बड़े गैंग का खुलासा

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular