Tuesday, July 9, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMainpuri: पिता से उधारी चुकता कराने को खुद के अपहरण की रची...

Mainpuri: पिता से उधारी चुकता कराने को खुद के अपहरण की रची कहानी, ममेरे भाई का था बकाएदार

- Advertisement -

Mainpuri

इंडिया न्यूज, मैनपुरी (Uttar Pradesh)। मैनपुरी से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां करहल क्षेत्र के गांव नानमई निवासी एक युवक ने उधारी चुकाने के लिए अपने ही अपहरण की कहानी रच डाली। अपहरण की सूचना पर पुलिस सक्रिय हो गई। मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई। इसके बाद युवक भिंड क्षेत्र से ढूंढ निकाला गया। उसने सारी सच्चाई बता दी। एसपी का कहना है कि मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार सुबह लापता हुआ था युवक
नानमई निवासी मुलायम सिंह का पुत्र अवनीश शाक्य सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार की सुबह किरथुआ मंडी जाते समय वह अचानक गायब हो गया था। पिता की सूचना पर एएसपी राजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पिता के अनुसार अवनीश ने खुद फोन कर अपहरण की बात कही थी। पुलिस घटना को संदिग्ध मान कर जांच कर रही थी। इस बीच सर्विलांस और थाना पुलिस ने अपहृत बताए जा रहे युवक को भिंड क्षेत्र से ढूंढ निकाला। थाना लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी का राज खोला।

उधार चुकाने के लिए रचा नाटक
युवक ने बताया कि उसने इटावा निवासी ममेरे भाई आलोक से रुपये उधार लिए थे। उन्हें वापस नहीं कर पा रहा था। इसी वजह से उसने अपने अपहरण की कहानी रची थी। पुलिस ने परिजनों को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया है। वहीं, एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि युवक द्वारा मामा के लड़के से लिए उधार को चुकाने के लिए अपहरण का नाटक रचा था। उसे ढूंढ लिया गया है, मामले में दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे से यातायात प्रभावित, जानिए ठंड से कब मिलेगी राहत

यह भी पढ़ें: Gaziabad: ओयो होटल में मिला महिला का शव, प्रेमी ने गला घोंटकर की हत्या

Connect Us Facebook | Twitter

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular