Sunday, July 7, 2024
HomeAccident NewsMathura Fire: किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख...

Mathura Fire: किराने की दुकान में लगी भीषण आग, करीब 50 लाख का माल जलकर हुआ राख

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़),Mathura Fire: मथुरा के नेशनल हाईवे19 पर थाना जैंत क्षेत्र स्थित छटीकरा में किराना की थोक की दुकान में आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग ने दुकान और ऊपर बने आवास को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही दमकल की 4 गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण एक महिला घायल हो गई।

फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची मौके पर

आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही चीफ फायर ऑफिसर एन पी सिंह 3 फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ मौके पर पहुंच गए। लेकिन आग की भयावहता देख दो और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर बुलाया। टीम ने पहले जेसीबी की मदद से शटर को तोड़ा उसके बाद आग पर काबू पाने के प्रयास किए। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

दम घुटने से महिला हुई घायल

दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर बन बिहारी अग्रवाल की मां रामवती सोई हुई थीं। अचानक आग लगने के कारण पूरी दुकान और घर में धुआं भर गया। दमकल कर्मियों को जब रामवती के फंसे होने की जानकारी हुई तो रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। टीम ने पीछे से रास्ता बनाते हुए आग के बीच दुकान में एंट्री की और कड़ी मशक्कत के बाद महिला को बाहर निकाला। धुआं भर जाने के कारण रामवती बेहोश हो गई जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

आग लगने के कारण हुआ 50 लाख रुपए का नुकसान

दुकान स्वामी बन बिहारी अग्रवाल ने बताया कि दुकान में 50 लाख रुपए से ज्यादा का माल था। इसके अलावा 5 लाख से ज्यादा नगद, लैपटॉप और अन्य जरूरी कागजात थे। आग लगने के कारण सब जलकर खाक हो गया।

Gonda News: योग सप्ताह का कमिश्नर व जिला पंचायत ने किया उद्घाटन, करें योग रहें निरोग

SHARE
Monu kumar
Monu kumar
मोनू कुमार ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत India Ahead News Channel (इससे पहले ये यूट्यूब पोर्टल Jantalk और mdvlogs का भी हिस्सा रहे हैं) से की। फिलहाल ये अभी हमारे ITV Network (India News) का हिस्सा हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular