Sunday, May 19, 2024
HomeLatest NewsUP Weather : यूपी में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, अगले...

UP Weather : यूपी में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें मौसम का हाल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Arun Kumar Chaturvedi, Lucknow : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने दोबारा दस्तक दी है। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यूपी के जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने मानसून को लेकर अलर्ट जारी किया है। कहीं भारी बारिश तो कहीं बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

पिछले 24 घंटे में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 7.3 के सापेक्ष 7.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 5% अधिक है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 8 मिली मीटर के सापेक्ष 7.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की 9% कम है। वहीं पश्चिम उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6.01 मिली मीटर के सापेक्ष 8.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की 35% अधिक है।

इन इलाकों में हुई जोरदार बारिश

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में 14, बहराइच में 28, बलिया में 63, बलरामपुर में 10, गोरखपुर में 34, लखीमपुर खीरी में 19, कुशीनगर में 11, संत कबीर नगर में 10, सुल्तानपुर में 19, बरेली में 32, बिजनौर में 12, बुलंदशहर में 13, ललितपुर में 21, महोबा में 20, मुरादाबाद में 14, पीलीभीत में 12, रामपुर में 26, संभल में 49 और सहारनपुर में 25 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

इन क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा बिजली गिरने की चेतावनी

• बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होने की संभावना है।

अधिक भारी बारिश की चेतावनी

• बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

भारी बारिश की चेतावनी

• वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना है।

राजधानी लखनऊ का मौसम 

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में आज भी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

बारिश का यह सिलसिला आज और कल तक चलेगा

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार वर्तमान समय में मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है तथा मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 से 4.5 किमी ऊपर है। इन सिस्टमों के प्रभाव से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कई स्थानों पर बहुत भारी बारिश हुई बारिश का यह सिलसिला आज और कल तक चलता रहेगा इस दौरान कहीं हल्की कहीं भारी कहीं बहुत भारी बारिश होने के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है।

बारिश और बिजली गिरने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें

बारिश और बिजली गिरने के दुष्प्रभाव से बचने के लिए ज्यादातर पक्के मकान में ही शरण ले। खेत पर काम करते समय बारिश होने के दौरान पेड़ के नीचे शरण न लें, पेड के नीचे के बजाय खुले मैदान में शरण ले। हो सके तो दो-तीन दिन खेतों पर कम जाएं। जल स्रोतों से तुरंत बाहर निकलें, उन सभी वस्तुओं से दूर रहे जो बिजली का संचालन करती हैं। सावधानी से वाहन चलाएं व बिजली उपकरणों को अनप्लग करें।

Read more: Mafia Ateeq News : माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनने जा रहा बच्चों के लिए पार्क, जानें पूरी खबर

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular