Saturday, July 6, 2024
HomeKaam Ki BaatMirzapur News: देश से भी अधिक है उत्तर प्रदेश की विकास दर,...

Mirzapur News: देश से भी अधिक है उत्तर प्रदेश की विकास दर, बेरोजगारी की समस्या का हुआ समाधान

- Advertisement -

UP: (The growth rate of Uttar Pradesh is more than the country, the problem of unemployment has been solved) देश का ग्रोथ रेट 6.5% है, जबकि UP प्रदेश का प्रतिशत ग्रोथ रेट 10% है। वर्तमान में बीए, बीकाम, बीएससी आदि के बच्चों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है। छात्र लघु स्थापित कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं साथ ही रोजगार भी दे सकते हैं। इसकेे लिए अनेक योजनाएं हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है।

मिर्जापुर: हाल ही में राजमाता विजया राजे सिंधिया, कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर के पूर्व कुलपति प्रो. एके सिंह ने भरूहना स्थित जीडी बिनानी पीजी कालेज में शनिवार को कहा- छात्र लघु स्थापित कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं साथ ही रोजगार भी दे सकते हैं। इसकेे लिए अनेक योजनाएं हैं जिनका लाभ लिया जा सकता है।

UP प्रदेश का ग्रोथ रेट

कुलपति उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रायोजित इन्वेस्ट इन मिर्जापुर विषयक गोष्ठी में बोल रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता से उत्तर प्रदेश में उद्यमिता (इण्टरपेन्योरशिप) एवं कौशल विकास तथा बेरोजगार युवकों के लिए अवसर की उपलब्धता प्रत्येक प्रांतों से अधिक बढ़ी है। इसके अलावा बताया कि देश का ग्रोथ रेट 6.5% है जबकि UP प्रदेश का प्रतिशत ग्रोथ रेट 10% है।

बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है

वो आगे बढ़ते हुए कहते हैं कि वर्तमान में बीए, बीकाम, बीएससी आदि के बच्चों के समक्ष बेरोजगारी की समस्या सबसे बड़ी है। छात्र आत्मनिर्भर बनने के लिए परंपरागत खेती के साथ-साथ कुक्कुट पालन, पशुधन उद्योग, मत्स्य पालन, कैस क्रॉप की खेती और तमाम लघु उद्योग लगा सकते हैं। साथ ही उन्होंने अनेक योजनाओं के बारे में जानकारी दी। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. वीनादेवी सिंह व संचालन डॉ. ओम शंकर गुप्ता ने किया। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत उत्तर प्रदेश शासन (नोडल अधिकारी) के राहुल सिंह, , विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य केेबी कालेज प्रो. अशोक कुमार सिंह, उद्योग उपायुक्त अशोक कुमार, डॉ. ध्रुवजी पाण्डेय, डॉ. राज मोहन शर्मा और डॉ. उमेश सिंह आदि शामिल थे।

Also Read:- Farrukhabad News: कार से एक देशी बंदूक और 10 लाख का गांजा बरामद, चार युवक गिरफ्तार

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular