Saturday, July 6, 2024
Homeउत्तर प्रदेशMoradabad News: नेत्रहीन बच्चों ने रामललi के लिए बनाई अनोखी राखियां...

Moradabad News: नेत्रहीन बच्चों ने रामललi के लिए बनाई अनोखी राखियां…

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Moradabad News: राखी का त्यौहार आ रहा है बाजार में तरह-तरह की फैंसी राखी उपलब्ध है वही मुरादाबाद से नेत्रहीन बच्चों ने कुछ खास तरह की राखियां मोती और जरकिन से तैयार राखियां विशेष तौर पर राम जन्मभूमि, अयोध्या में विराजमान राम लला के लिए तैयार की है।

नेत्रहीन बच्चों ने बनाई राखी

रक्षाबंधन का त्‍योहार करीब है और हम बात कर रहे हैं ऐसे बच्‍चों की जो देख नहीं सकते। अपनी बेरंग ज‍िंदगी को वे रंग-ब‍िरंगी राख‍ियां बनाकर सजा रहे हैं। नेत्रहीन होने के बाद भी वे सुंदर राख‍ियां बना रहे हैं।

बाजार में तरह-तरह की फैंसी राखी मिलती है मुरादाबाद से नेत्रहीन बच्चों ने कुछ खास तरह की राखियां मोती और जरकिन से तैयार की है। जो नेत्रहीन बच्चों देख नहीं सकते उन्होंने अपने मन के उदगार भाव व श्रद्धा वा सम्मान के साथ रामलाल के लिए फैंसी राखियां धागे में पीरो कर दिन रात एक कर राम लल्ला के लिए तैयार की है।

 

Also Read: UP Politics : अखिलेश के बयान पर मंत्री ने दी सफाई बोले – “देर और बारिश कार को…..

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular