होम / Lok Sabha Election 2024: क्या कहती है राय बरेली की जनता ? अपनी सांसद के काम से खुश है या नहीं; जानिए

Lok Sabha Election 2024: क्या कहती है राय बरेली की जनता ? अपनी सांसद के काम से खुश है या नहीं; जानिए

• LAST UPDATED : February 10, 2024

India News ( इंडिया न्यूज ) Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। एक तरफ जहां भाजपा वोटरों को अपने हक में लुभाने की कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर से भी ऐड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। इसी बीच इंडिया न्यूज की टीम ने राय बरेली की सांसद सोनिया गांधी के कामकाज के बारे में लोगों से सवाल पूछा। जिसपर वहां की अवाम ने दिल खोलकर अपना जवाब दिया है। जनता का क्या कहना है। आइए जानते हैं…

पूछे गए सवाल पर जनता के जवाब (Lok Sabha Election 2024)

सांसद के काम-काज से खुश?

1. जब राय बरेली की जनता से जब पूछा गया कि क्या आप अपने सांसद के काम-काज से खुश हैं? तो इसपर 67.97 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है, वहीं 29.53 प्रतिशत उनके काम से नाराज हैं, जबकि 2.50 प्रतिशत लोगों ने कुछ भी नही कहा है।

विकास के लिए होना चाहिए सक्रिय

2. क्या आपके सांसद को क्षेत्र के विकास के लिए और सक्रिय होना चाहिए? इसपर 93.96 प्रतिशत लोगों ने हां कहा है, 4.90 प्रतिशत अवाम का ना कहना है, वहीं 1.14 प्रतिशत लोंगों का इस सवाल पर कुछ नहीं कहना है।

कौन सी पार्टी पहली पसंद? 

3. पूछे गए तीसरे सवाल पर लोकसभा चुनाव 2024 में राय बलेरी की 39.03 प्रतिशत जनता की पसंद कांग्रेस और उसके सहयोगी दल हैं। वहीं 25.99 प्रतिशत लोगों की पसंद भाजपा और उसके सहयोगी दल हैं। 7.63 प्रतिशत लोग अन्य दल को वोट देना चाहते हैं। 2,50 प्रतिशत जनता ने नोटा पर बटन दबाना तय किया है, जबकि 24.85 प्रतिशत लोग किसी भी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर रहे हैं।

किस आधार पर देंगे वोट

4. 2024 के लोकसभा चुनाव में आप किस आधार पर वोट देंगे? 45.40 प्रतिशत लोग बेरोजगारी और महंगाई पर, 25.08 प्रतिशत लोग मोदी सरकार के काम-काज पर, 18.47 प्रतिशत लोगों ने किसी राजनीतिक दल का समर्थन नही किया है, वहीं जाति के नाम पर 1.48 प्रतिशत और 24.85 प्रतिशत लोगों ने इस सवाल पर कुछ नही कहा है।

केंद्र की योजनाओं का फायदा मिला?

5. जब लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या आपको केंद्र सरकार की योजनाओं से फायदा मिला? तो इसपर 53.37 प्रतिशत लोगों ने ना कहा है, वहीं 46.52 प्रतिशत लोगों की तरफ से हां कहा गया है और 0.11 प्रतिशत अवाम ने इस सवाल पर कुछ नहीं कहा है।

कौन-कौन सी योजनाओं का मिला फायदा

6. आपको किस योजना का फायदा मिला? 21.77 प्रतिशत लोगों को मुफ्त राशन, 2.16 प्रतिशत जनधन योजना, 6.84 प्रतिशत और शौचालय, 2.96 प्रतिशत आयुष्मान भारत, 1.48 प्रतिशत उज्जवल योजना, 3.42 प्रतिशत अन्य योजना, 8.32 प्रतिशत लोगों का इनमें से सभी और 53.05 प्रतिशत लोगों का इन योजनाओं में से कोई भी नही कहना है।

Also Read: CM Yogi Live : यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, देश की GDP में अधिक योगदान: CM योगी

Also Read: Lok Sabha: ‘मैं राम की इज्जत करता हूं, लेकिन……’ राम मंदिर को लेकर सरकार पर बरसे ओवैसी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox