Friday, July 5, 2024
HomePoliticsNainital News: हल्द्वानी में आज मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला...

Nainital News: हल्द्वानी में आज मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक, विपक्ष बोला- वृद्धि का कोई मतलब समझ नहीं आता

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़) हल्द्वानी : “Nainital News” आज नैनीताल जिले में प्रभारी मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न की गई। जिसमे इस बार नैनीताल जिले के लिए 65 करोड का बजट रखा गया है। बैठक संपन्न होने के बाद रेखा आर्य ने कहा कि यह सबसे बड़ी उपलब्धि है।

हल्द्वानी में आज मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में जिला योजना की बैठक

समय पर ही बजट को खर्च कर दिया जाए- रेखा आर्य

10 करोड़ की वृद्धि जिला योजना के बजट में रखी गई- विधायक राम सिंह कैडा

सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया जाना पीड़ा का विषय- सुमित हृदयेश 

समय पर ही बजट को खर्च कर दिया जाए

बता दें, प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अप्रैल माह में ही बजट आवंटन से लेकर बजट के अनुमोदन तक के प्रस्ताव स्वीकार किए जा चुके हैं। पिछले साल का बजट 80-90 फीसदी तक ही खर्च हो पाया है, इसके साथ ही कुछ विभाग बजट खर्च नहीं कर पाए हैं। अभी भी विभागों के बिल पेंडेंसी में है उसका भी संज्ञान लिया गया है, विभागों की बजट को लेकर पेंडेंसी को देखते हुए अप्रैल में इसीलिए जिला योजना बैठक आहूत की गई है कि समय पर प्रस्ताव आयें और समय पर ही बजट को खर्च कर दिया जाए।

10 करोड़ की वृद्धि जिला योजना के बजट में रखी गई

वहीं, भीमताल से बीजेपी विधायक राम सिंह कैडा ने जिला योजना के बजट पर कहा की पिछली बार की तुलना में इस बार जिला योजना का बजट बढ़ाकर दिया गया है। जिससे गांव गांव तक विकास होगा, उन्होंने कहा कि पिछली बार के मुकाबले इस बार 10 करोड़ की वृद्धि जिला योजना के बजट में रखी गई है, जिससे हर क्षेत्र में विकास होगा।

सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया जाना पीड़ा का विषय

कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि हालांकि बजट में वृद्धि की गई है लेकिन पुरानी देनदारी अभी बहुत बाकी है, जिससे बजट वृद्धि का कोई मतलब समझ में नहीं आता। डीपीसी के सदस्यों के प्रस्ताव को स्वीकृत नहीं किया जाना पीड़ा का विषय है। उनके प्रस्ताव को भी स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि वह भी चुनाव की प्रक्रिया से चुनकर आते हैं।

Also Read: Hemkund Sahib Yatra 2023: 20 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, सेना के जवान बर्फ साफ करते हुए हेमकुंड साहिब पहुंचे

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular