Monday, July 8, 2024
HomeKaam Ki BaatNOIDA NEWS: सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे पर...

NOIDA NEWS: सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे पर जताया दुःख, दिवंगत के लिए जताया शोक

- Advertisement -

NOIDA NEWS: दरअसल हादसा उस समय हुआ जब बदायूं डिपो की बस दिल्ली जा रही थी। आरोपित चालक हादसे के बाद बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक ही फैक्ट्री के कर्मचारी थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कर्मचारी रात 12 बजे (नाइट शिफ्ट) में ड्यूटी करने के लिए फैक्ट्री जा रहे थे। यह हादसा तब हुआ जब कर्मचारी फैक्ट्री गेट के सामने पहुंचे। बता दे थाना बादलपुर क्षेत्र के पास हीरो मोटर्स फैक्ट्री के कर्मचारियों की शिफ्ट से छूट हुई थी।

उसी समय उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस जिसका नंबर ‘UP 32 LN 3295’ दादरी से नोएडा की तरफ जा रही था। फैक्ट्री गेट के सामने पहुंचते ही बस अनियंत्रित हो गयी। जिसके बाद चार व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।

मृतको की दी जानकारी

पहले मृतक का नाम संकेश्वर कुमार दास पुत्र जगदीश दास, उम्र 25 वर्ष, निवासी खड़िया थाना बरियारपुर जिला मुंगेर बिहार बताया जा रहा है। दूसरा मोहरी कुमार पुत्र बिच्छूदास, उम्र 22 वर्ष, निवासी खरवा थाना रजान जिला बांका बिहार। तीसरा सतीश पुत्र प्रभा शंकर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कपूरी थाना मेजा और चौथा गोपाल पुत्र आजाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी पटवारी का बाग ग्राम अच्छेजा थाना बादलपुर का रहने वाला है।

सीएम ने जताया दुःख

सीएम योगी ने “ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे में जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।”

ALSO READ- https://indianewsup.com/up-politics-%e0%a4%95%e0%a5%83%e0%a4%b7%e0%a4%bf-%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%82%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%af-%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%a4%e0%a4%be/

समुचित उपचार के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular