Monday, May 20, 2024
HomeBreaking NewsPM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी कल पहुचंगे काशी, संसदी क्षेत्र...

PM Modi Varanasi Visit : पीएम मोदी कल पहुचंगे काशी, संसदी क्षेत्र को देंगे बड़ी सौगात, जानें क्या होगा पूरा कार्यक्रम

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) PM Modi Varanasi Visit वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वाराणसी आ रहे हैं। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम में मामूली बदलाव किया गया है। अपने छह घंटे के प्रवास के दौरान वह राजातालाब के गांजरी में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे।

इसके बाद जनसभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय जायेंगे। जहाँ पीएम महिला बिल पास पर पांच हजार महिलाओं को भी संबोधित करेंगे।

बताया जा रहा है कि मोदी यह जनसभा महिलाओं के आरक्षण के लिए लाए गए नारी शक्ति वंदन कानून को संसद में पारित कराने के सिलसिले में करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे।

जानें पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर में सबसे पहले गांजरी पहुंचेंगे। जहाँ पीएम मोदी रिमोट दबाकर क्रिकेट स्टेडियम का बुनियाद रखेंगे। इसके बाद पीएम वहा मौजूद जनता को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मंच पर मदन लाल, सुनील गावस्कर, करसन घावरी, कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ, रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, गोपाल शर्मा समेत अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

गांजरी से वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। वह विश्वविद्यालय के खेल मैदान में एक सार्वजनिक बैठक करेंगे, जिसमें केवल महिलाएं मौजूद रहेंगी। स्टेडियम के शिलान्यास के बाद पीएम मोदी सिगरामें बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहाँ पीएम कार्यक्रम में बटन दबाकर 1200 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का श्रीगणेश करेंगे।

Also Read – Yamuna Expressway will remain closed : 21- 25 सितंबर तक बंद रहेगा यमुना एक्सप्रेस -वे, 11 साल में पहली बार आगरा से ग्रेटर नोएडा आवागमन रहेगा बंद

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular