Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशPM Modi's Virtual Rally Today : पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज,...

PM Modi’s Virtual Rally Today : पीएम मोदी की वर्चुअल रैली आज, 21 सीटों के मतदाताओं से करेंगे संवाद

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, लखनऊ/नई दिल्ली।

PM Modi’s Virtual Rally Today : यूपी विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी की पहली वर्चुअल रैली ‘जन चौपाल’ का आयोजन आज यानी सोमवार को किया जाएगा। रविवार को रैली को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने रैली के प्रसारण के लिए प्रदेश मुख्यालय पर बनाए गए वर्चुअल रैली स्टूडियो का निरीक्षण किया। (PM Modi’s Virtual Rally Today)

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 5 जिलों की 21 विधानसभाओं के 98 मंडलों पर होने वाले कार्यक्रम में सीधे तौर पर 49,000 लोग सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय में बने वर्चुअल रैली स्टूडियो से रैली में जुड़ेंगे।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर किया गया फोकस (PM Modi’s Virtual Rally Today)

भाजपा के प्रदेश महामंत्री और वर्चुअल रैली प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि रैली में सहारनपुर की नकुड़, बेहट, सहारनपुर नगर, सहारनपुर देहात, देवबंद, गंगोह और रामपुर मनिहारन विधानसभाओं के सभी मंडलों में बड़ी स्क्रीन पर कार्यक्रम दिखाया जायेगा। (PM Modi’s Virtual Rally Today)

इसके अलावा शामली की कैराना, थाना भवन और शामली में वर्चुअल रैली के प्रसारण के प्रबंध किए गए हैं।  मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना, पुरकाजी, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर में जनचौपाल रैली का प्रसारण को देखने के लिए व्यवस्था की गई है। बागपत जिले में छपरौली, बड़ौत और बागपत विधानसभाओं के मंडलों में प्रसारण को देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है।

मोबाइल पर भी आएगा लिंक (PM Modi’s Virtual Rally Today)

वहीं गौतमबुद्धनगर के दादरी, जेवर में कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था की गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी भी किसी एक स्थान पर रैली में जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इन पांचों जिलों में 98 सांगठनिक मंडलों में बड़ी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। (PM Modi’s Virtual Rally Today)

इन स्थानों पर कोरोना गाइड लाइन के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 500-500 की संख्या में कुल 49 हजार लोग सीधे जन चौपाल रैली का प्रसारण देखेंगे। इसके अतिरिक्त जिन विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम होने हैं, वहां के स्मार्टफोन धारकों को भी जन चौपाल रैली के लिंक भेज रहे हैं।

(PM Modi’s Virtual Rally Today)

Also Read : Congress’s Fourth List Released : कांग्रेस की चौथी सूची जारी, 61 में 24 महिला प्रत्याशी

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular