India News ( इंडिया न्यूज़),PM Modi Mira Majhi meeting : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या पर थे । यहाँ पीएम राम मंदिर जाने से पहले वो एक दलित परिवार के घर गए। यहां उन्होंने चाय भी पी। बता दें, ये परिवार उज्ज्वला योजना का 10करोड़ वां लाभार्थी है। मीरा के घर पीएम मोदी अचानक ही पहुंच गए। यह देख पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए।
बता दें, पीएम मोदी अयोध्या के राजघाट इलाके के कंधरपुर की गली में पहुंचे थे। वो यहां मीरा मांझी के घर आये, चाय पी और कहा कि मैं भी चाय वाला हूं। प्रधानमंत्री ने चाय पीकर कहा कि थोड़ी मीठी कर दी है। पीएम यहां करीब 20 मिनट रुके। उन्होंने मीरा के बच्चों से, पति और सास ससुर से बात की। साथ ही बच्चों को प्यार भी किया। इस दौरान प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर लेने की भीड़ जुट गई।
बता दें, पीएम के अचानक गहरा पहुंचने पर मीरा ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। मीरा ने कहा कि मेरे घर में तो भगवान आ गए। कभी ख्वाब में नहीं सोचा था। मुझे एक घंटे पहले ही पता चला था कि मेरे घर मोदी आ रहे हैं। इसके आगे मीरा ने बताया पीएम मोदी ने हमारे घर में चाय पी। उन्होंने कहा कि चाय का स्वाद बहुत अच्छा है। पीएम ने कहा कि चाय थोड़ी मीठी कर है। इस दौरान पीएम ने कहा कि मैं भी चाय बनाता था। मोदी ने पूछा कि परिवार में सब ठीक है और कोई दिक्कत तो नहीं है। जिसपर मीरा के पति ने पीएम मोदी को बताया कि हम लोग बहुत खुश हैं।
जानकारी के लिए बता दें, निषाद परिवार पीएम मोदी की उज्जवला योजना के लाभार्थी भी हैं। लाभार्थी बहन पीएम उज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी थीं।’ मालूम हो, यह इस योजना के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर था ऐसे में पीएम मोदी का उनके घर जाना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए न्योता देना और भी अधिक खास हो गया है।
ALSO READ:
PM Modi Ayodhya Visit Live: PM मोदी का अयोध्या दौरा आज, सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम
UP Weather: यूपी में सर्दी का सितम! आने वाले दिनों में बारिश की संभावना, जानें आज के मौसम का हाल